Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्‍ली में ऑड-ईवन के दौरान बसों में कीजिए मुफ्त सफर

दिल्‍ली में ऑड-ईवन के दौरान बसों में कीजिए मुफ्त सफर

दिल्ली में 13-17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहने के दौरान पांच दिनों तक डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर किया जा सकेगा

द क्विंट
राज्य
Published:
 13-17 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में  लोग फ्री में सफर कर सकते हैं
i
13-17 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में लोग फ्री में सफर कर सकते हैं
फोटो : PTI

advertisement

दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू रहने के दौरान पांच दिनों तक दिल्ली परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर किया जा सकेगा. इन बसों में क्लस्टर बसें भी शामिल हैं. यह ऐलान दिल्ली सरकार ने किया है.

इस कदम के पीछे दिल्ली सरकार का तर्क यह है कि लोग मुफ्त सफर के चलते डीटीसी बसों को प्राथमिकता देंगे, जिससे मेट्रो में भी भीड़ कम होगी.

परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया. उन्‍होंने बताया कि 13 से 17 नवंबर को ऑड-ईवन के दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार ने सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रियों को फ्री यात्रा करने की इजाजत दी है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री के इस फैसले पर खुद की पीठ थपथपाई है. उन्होंने कैलाश गहलोत के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार का यह फैसला लोगों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NGT ने लगाई फटकार

हालांकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इस तरह से ऑड-ईवन योजना को लागू नहीं कर सकती. एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा कि सरकार ने इस दिशा में पिछले एक साल में कोई काम नहीं किया है.

योजना में सीएनजी गाड़ियों, महिला चालकों और दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है.फोटो : altered by The Quint

दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी के पास करीब 4000 बसें हैं, जिनमें एसी और नॉन एसी, दोनों तरह की लो-फ्लोर बसें शामिल हैं. इसके अलावा डीटीसी के पास 1600 क्लस्टर बसें हैं. मेट्रो के अलावा बड़ी संख्या में दिल्ली वासी इन दोनों बसों से सफर करते हैं.

ऑड-ईवन योजना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी. पिछली बार की तरह इस बार भी इस योजना में सीएनजी गाड़ियों, महिला चालकों और दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT