Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बनारस: घाटों पर आगे आई पानी की धार, अंतिम संस्कार के लिए भी कतार

बनारस: घाटों पर आगे आई पानी की धार, अंतिम संस्कार के लिए भी कतार

गंगा का पानी बढ़ने से ज्यादातर घाट डूब गये हैं. शहर में जगह-जगह जल भराव से सड़कों पर चलना दूभर हो गया है.

विक्रांत दुबे
राज्य
Updated:
गंगा का पानी बढ़ने से ज्यादातर घाट डूब गये हैं. शव यात्री डेड बॉडी को गलियों में रख कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
i
गंगा का पानी बढ़ने से ज्यादातर घाट डूब गये हैं. शव यात्री डेड बॉडी को गलियों में रख कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
(फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे)

advertisement

बनारस में अब गंगा डराने लगी हैं. लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी कर दी हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश से तो गंगा का जलस्तर बढ़ ही रहा था, साथ ही शहर में हो रही बरसात ने स्थिति को और भी खराब कर दिया है. गंगा का पानी बढ़ने से ज्यादातर घाट डूब गये हैं. सबसे बुरा हाल मणिकर्णिका और हरिश्चन्द्र शमशान घाट का है, जहां चिता के लिए जगह नहीं मिल रही है. वहीं दूसरी ओर, गंगा का पानी निचले रिहाइशी इलाकों में पहुंचने लगा है.

गंगा आरती का स्थान बदला

सिर्फ गंगा ही नहीं वरुणा भी अपने उफान पर है. पिछले दो दिनों के अंदर गंगा के जलस्तर में तीन मीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जाहिर है, ये बाढ़ की भयावह स्थिति की ओर इशारा कर रही है. इस वजह से गंगा में होने वाली नियमित आरती का स्थान भी बदल दिया गया है.

पिछले दो दिनों के अंदर गंगा के जलस्तर में तीन मीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई. (फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे)
गंगा के बढ़ने से ज्यादातर घाट डूब गये हैं.(फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे) 
शीतला घाट में भरा पानी(फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे) 
पानी में डूबे अस्सी घाट का नजारा (फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खतरे के निशान की ओर तेजी से बढ़ रहीं है गंगा

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा का मौजूदा जल स्तर 69.66 मीटर है, जो कि चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर से महज 0.6 मीटर दूर है. वहीं गंगा में खतरे का निशान 71.26 मीटर है, जो मौजूदा जलस्तर से 1.6 मीटर की दूरी पर है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. हालांकि इस बढ़ाव की गति में कमी आने के भी संभावना है, लेकिन ऐसे ही स्थिति बनी रही तो यह काशीवासियों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनेगा.

गंगा में खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है जलस्तर(फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे) 

श्मशान घाटों पर डेड बॉडी की लंबी वेटिंग लिस्ट

गंगा का जलस्तर बढ़ने से शवदाह में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मणिकर्णिका घाट की सीढ़िया पूरी तरह जलमग्न हैं, जिसके चलते घाट के किनारे के भवनों पर शवदाह किया जा रहा है. एक बार में आठ से दस शवों का ही संस्कार हो पा रहा है. मणिकर्णिका घाट पर वाराणसी और आस पास के जिलों से शव यात्री यहां आते हैं. जगह की कमी और एक शव के अंतिम संस्कार में तकरीबन चार से पांच घंटे तक का लगने वाले समय उन्हें कतार में खड़ें होने पर मजबूर कर रहा है. शव यात्री डेड बॉडी को गलियों में रख कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं

शव यात्री डेड बॉडी को गलियों में रख कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं(फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे) 
मणिकर्णिका शमशान घाट पर शव के अंतिम संस्कार के लिए कतार में खड़ें होने पर मजबूर हैं शव यात्री(फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे) 
भारी बारिश की वजह से शवों के अंतिम संस्कार में आ रही हैं दिक्कतें(फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे) 
शव जलाने के लिए लकड़ी ढोते लोग(फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे)

बारिश के पानी ने रोकी रफ्तार

गंगा और वरुणा का पानी तो शहर के निचले इलाकों में घुस ही रहा है, साथ ही दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से अधिकांश शहर वॉटर लॉगिंग से परेशान है. कुछ ही घंटों की बारिश ने सीवर सिस्टम की पोल खोल दी है, जबकि बनारस में सीवर सिस्टम को ठीक करने का काम पिछले कई वर्षों से चल रहा है.

वाराणसी रेलवे स्टेशन के बाहर भरा पानी(फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे)
गोदौलिया चौराहे पर जलभराव से आम लोगों को बेहद परेशानी हो रही है.  (फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे)
शहर में जगह-जगह जल भराव से सड़कों पर चलना दूभर हो गया है. (फोटो : क्विंट हिंदी /विक्रांत दुबे)

ज्यादातर सड़कों को सीवर डालने के नाम पर नगर निगम ने, तो तार और पानी की पाइप डालने के लिए दूसरे विभागों ने खोद डाला है, जो अब बरसात के मौसम में बनारस के बाशिंदों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - उत्तर भारत में बारिश से 37 की मौत, उत्तराखंड- हिमाचल में कई फंसे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Aug 2019,11:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT