advertisement
हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के कथित गैंगरेप और हत्या से पूरे देश में गुस्सा है. इस घटना से आहत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 50 परिवारों ने अपना धर्म परिवर्तन लिया है. गाजियाबाद में वाल्मीकि समाज के करीब 50 परिवारों के 236 लोगों ने बौद्ध धर्म अपना लिया है.
मामला गाजियाबाद के करहेड़ा इलाके का है. बीते 14 अक्टूबर को इलाके में रहने वाले वाल्मीकि समाज के 236 लोग एकजुट हुए,और उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के परपोते, राजरत्न अंबेडकर की मौजूदगी में, बौद्ध धर्म की दीक्षा ली.
एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजरत्न आंबेडकर लोगों को बौद्ध धर्म की शिक्षा दे रहे हैं.
हाथरस में 14 सितंबर को 19 साल की दलित लड़की के कथित गैंगरेप और 15 दिन बाद उसकी मौत को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. जहां देश के अलग-अलग शहरों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वहीं फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आया है कि लड़की के साथ गैंगरेप की घटना नहीं हुई थी.
इस घटना की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. हाल ही में मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथरस के जिस हॉस्पिटल में पीड़िता का इलाज हुआ था उसके सीएमओ और इलाज करने वाले डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)