Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोवा: कांग्रेस से BJP में आए 10 में से 3 विधायक बने मंत्री 

गोवा: कांग्रेस से BJP में आए 10 में से 3 विधायक बने मंत्री 

40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
गोवा: कांग्रेस से BJP में आए 10 में से 3 विधायक बने मंत्री
i
गोवा: कांग्रेस से BJP में आए 10 में से 3 विधायक बने मंत्री
(फोटो: ANI)

advertisement

कांग्रेस के बागी विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर, जेनिफर मोनसेरेट और फिलीप नेरी रोड्रिग्स ने शनिवार को गोवा मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली. केवलेकर को उप-मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त किए जाने की संभावना है. बीजेपी की ओर से मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले एकमात्र विधायक माइकल लोबो हैं, जिन्होंने हाल ही में गोवा विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था.

बता दें कि अब 40 सदस्यीय सदन में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
कैबिनेट में जगह बनाने के लिए बीजेपी की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के 3 सदस्यों और एक निर्दलीय सदस्य को मंत्री पद से हटाया गया है.

क्षेत्रीय पार्टी जीएफपी ने साल 2017 में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाई थी. मुख्यमंत्री सावंत ने 12 जुलाई को कहा कि उन्होंने जीएफपी के 3 विधायकों और एक निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे से अपने-अपने मंत्री पदों से इस्तीफा देने को कहा है.

सावंत ने बताया था कि 4 मौजूदा मंत्रियों- उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई, जल संसाधन मंत्री विनोद पालेकर, ग्रामीण विकास मंत्री जयेश सालगांवकर (सभी जीएफपी विधायक) और राजस्व मंत्री रोहन खुंटे को मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए चंद्रकांत कावलेकर, फिलिप नेरी रोड्रिग्ज और एतानासियो मोन्सेराते के साथ-साथ विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो दोपहर बाद राजभवन में शपथ लेंगे. 3 महीने पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह सावंत द्वारा मंत्रिमंडल में दूसरा फेरबदल है. पहले मंत्रिमंडल फेरबदल में सावंत ने एमजीपी से अलग हुए विधायक दीपक पुष्कर को मंत्री बनाया था. उस समय उपमुख्यमंत्री सुदिन धवलिकर को हटाया गया था.

सावंत ने बताया कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. जीएफपी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने कहा था कि वे मैत्रीपूर्ण समाधान से इस संकट के हल की उम्मीद कर रहे हैं. सरदेसाई ने कहा था, ''गोवा फॉरवर्ड पार्टी एनडीए का हिस्सा है और बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद वो बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हुई थी.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jul 2019,02:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT