Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar:गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प,कई घायल- पुलिस बल तैनात

Bihar:गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प,कई घायल- पुलिस बल तैनात

Gopalganj Clash:पुलिस ने बताया कि ड्रोन और अन्य कैमरा के माध्यम से मिले फुटेज के आधार पर दोषियों की चिन्हित किया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bihar: गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान दो गुट में झड़प, कई घायल, पुलिस बल तैनात</p></div>
i

Bihar: गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान दो गुट में झड़प, कई घायल, पुलिस बल तैनात

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार के गोपालगंज (Clash in Gopalganj) के हथुआ थाना क्षेत्र में महावीरी जुलूस निकालने के दौरान एक मस्जिद के पास दो गुटों में झड़प हो गई. जिसमें करीब छह से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर (रविवार) को महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला जा रहा था. जैसे ही जुलूस चिकटोली मोहल्ला स्थित मस्जिद के पास पहुंचा, दोनों गुटों में झड़प हो गई. सूचना पर एसडीपीओ, सीआई, एसएचओ समेत पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. साथ ही, सभी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कराया.

'जय श्रीराम' का नारा लगाते SDPO का वीडियो वायरल

इस जुलूस के दौरान ही हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में हथुआ एसडीपीओ 'जय श्री राम के नारे लगा' दिखे. वे नारे लगाने के साथ ही जुलूस के महावीरी अखाड़ा के आगे आगे चल रहे हैं. वीडियो में अखाड़ा समिति के पीछे मस्जिद भी दिखाई दे रही है.

मस्जिद के पास दो गुटों में झड़प

(स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

दावा किया गया है कि हथुआ के चिकटोली का यह वीडियो है. हालांकि, क्विंट हिंदी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, कुछ लोगों का दावा है कि इस वायरल वीडियो के बाद ही हथुआ में दो समुदाय में झड़प हुई थी.

वायरल वीडियो में जुलूस के साथ नारे लगाते दिखे पुलिसकर्मी

(स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित किए जा रहे आरोपी

पुलिस ने मामले को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि ड्रोन और अन्य कैमरा के माध्यम से मिले फुटेज के आधार पर दोषियों की चिन्हित किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. एहतियात के तौर पर मौके पर तीन शिफ्ट में पुलिस बल पदाधिकारी दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.

पुलिस की प्रेस रिलीज

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसडीपीओ के वायरल वीडियो को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ से इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी ली गई है. एसपी ने कहा कि हथुआ एसडीपीओ ने बताया है कि चिकटोली भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे.

यहां पर करीब 20 हजार लोगों का हुजूम था. इस हुजूम को वहां से हटाने के लिए एसडीपीओ अनुराग कुमार ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए और वे नारे लगाते हुए उग्र भीड़ को आगे तक लेकर चले गए. जिससे चिकटोली स्थित मस्जिद के पास से भीड़ कुछ कम हो गई थी. एसडीपीओ ने लॉ एंड आर्डर को नियंत्रित करने को लेकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए थे."
स्वर्ण प्रभात, एसपी गोपालगंज

एसपी ने आगे बताया कि पुलिस की वर्दी में धार्मिक नारा लगाना अनुचित होता है. पूरे मामले की जांच करने के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचना दी गई है.

घटना के बाद मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस

(स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

SDPO ने लालू यादव के लिए तोड़ा था प्रोटोकॉल

बता दें कि एसडीपीओ अनुराग कुमार पहले भी विवादों में रहे हैं. गोपालगंज में हाल के दिनों में जब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फुलवरिया आए थे, तब एसडीपीओ अनुराग कुमार के द्वारा ही प्रोटोकॉल को तोड़कर लालू यादव को छाता लगाया गया था. तब भी इसको लेकर भी काफी हंगामा हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT