Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोरखपुर: काजल सिंह की हत्या का आरोपी विजय प्रजापति एनकाउंटर में मारा गया

गोरखपुर: काजल सिंह की हत्या का आरोपी विजय प्रजापति एनकाउंटर में मारा गया

विजय के पास से CBI और हरियाणा पुलिस की फर्जी ID बरामद की गई है.

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>गोरखपुर का ईनामी बदमाश ढेर</p></div>
i

गोरखपुर का ईनामी बदमाश ढेर

फोटो: क्विंट

advertisement

गोरखपुर की 17 साल की लड़की काजल सिंह (Kajal Singh) की हत्या का आरोपी कुख्यात अपराधी विजय प्रजापति पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. विजय 1 लाख का इनामी बदमाश था. गगहा क्षेत्र के सोनबरसा में मुठभेड़ हुई, पुलिस से घिरता देख वो फायरिंग कर भाग रहा था, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की थी तो वो मारा गया.जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. वहीं विजय का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, मौके से एक मोटरसाइकिल और 2 पिस्टल भी बरामद किया गया है.

विजय के पास से CBI और हरियाणा पुलिस की फर्जी ID बरामद की गई है. विजय पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करीब डेढ़ दर्जन केस दर्ज है. हत्या ,लूट ,फिरौती जैसे जघन्य अपराधों के केस दर्ज हैं. पुलिस ने बताया-
2 आईडी कार्ड मिले हैं, एक सीबीआई का फर्जी कार्ड बना हुआ है और एक हरियाणा पुलिस का आईडी कार्ड है, दोनों में नाम अलग-अलग हैं, लेकिन फोटो उसी बदमाश की है. ऊपर करीब एक दर्जन मामले हैं, देहरादून में भी कई केस दर्ज हैं, एक डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी थी जो उसे मिला भी था, फिलहाल हम लोग देहरादून पुलिस से भी बात कर रहे हैं. गोरखपुर में विजय पर 10 मुकद्दमे दर्ज हैं. वो वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. 2018 में भी उसने गोरखपुर में 2 लूट की वारदात की थी, लूट की कोशिश के दौरान उसने गार्ड को गोली मार दी.
thequint

बता दें कि गोरखपुर के भलुआन में काजल की हत्या का आरोपी काजल सिंह की हत्या कर पुलिस फरार था. 20 अगस्त को पिता से हो रही मारपीट का काजल वीडियो बना रही थी, वीडियो बनाने से नाराज विजय ने उसे गोली मार दी थी. इलाज के दौरान छात्रा काजल सिंह की हुई थी मौत.

(इनपुट गौरव मिश्रा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Sep 2021,09:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT