Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कभी मोदी को बिच्छू कहने वाले झड़फिया को मिला UP जिताने का जिम्मा 

कभी मोदी को बिच्छू कहने वाले झड़फिया को मिला UP जिताने का जिम्मा 

कभी बीजेपी के धुर विरोधी और पीएम नरेंद्र मोदी को बिच्छू कहने वाले झड़पिया को बीजेपी ने यूपी प्रभारी बनाया है. 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
यूपी की मिली है जिम्मेदारी  
i
यूपी की मिली है जिम्मेदारी  
(फोटो: ANI)

advertisement

दुश्मन कब दोस्त बन जाएं राजनीति में ये अक्सर होता है. ठीक ऐसा ही बीजेपी नेता गोर्धन झड़फिया के साथ भी हुआ है. एक समय पीएम नरेंद्र मोदी को बिच्छू कहने वाले झड़फिया को पीएम ने सबसे जिम्मेदारी वाला काम सौंपा है,

उत्तर प्रदेश की ज्यादातर लोकसभा सीटें जिताने का जिम्मा. 2014 में जो काम अमित शाह के पास था अब वही काम उनके पास होगा.

झड़फिया इस जिम्मेदारी को मिलने के बाद बहुत भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि पुरानी बातों को भूल जाइए. मैंने प्रधानमंत्री के साथ 3 दशकों तक पहले भी काम किया है. मैं अपने अहम को देश के रास्ते नहीं आने दूंगा.

मोदी के विरोधी

झड़पिया को एक जमाने में मोदी का विरोधी माना जाता था. वह बीजेपी पर कई कटाक्ष करते रहते थे और गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी थे. लेकिन अब बीजेपी ने पुरानी सभी बातों को किनारा कर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

गोवर्धन झड़पिया के साथ उत्तर प्रदेश प्रभारी के तौर पर दुष्यंत गौतम और नरोत्तम मिश्रा को भी 2019 की जिम्मेदारी मिली है. लोकसभा चुनावों के लिए जहां विपक्ष महागठबंधन की तैयारियां कर रहा है, वहीं बीजेपी ने अपने सिपाहियों को सबसे बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप दी है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिच्छू वाले बयान पर बवाल

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी एक किताब के लॉन्च पर पीएम मोदी को एक बिच्छू की तरह बताया था. मोदी और आरएसएस के रिश्ते पर उन्होंने कहा था, 'मोदी आरएसएस के लिए उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे न तो हाथ से हटाया जा सकता है और न ही चप्पल से मार सकते हैं'. इसके बाद इस बयान पर खूब बवाल मचा. लेकिन शशि थरूर ने गोवर्धन झड़पिया का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यही कमेंट मुझसे पहले उन्होंने भी मोदी पर किया था. झड़पिया ने भी एक इंटरव्यू के दौरान मोदी को बिच्छू कहा था.

कौन हैं झड़पिया

झड़पिया बीजेपी के उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने गुजरात में रहते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ काम किया. 2002 के दंगों के दौरान गुजरात के गृहमंत्री रहे झड़पिया पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने हिंसा रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए. इसके बाद तत्कालीन सीएम मोदी ने उनसे गृहमंत्री का पद छीन लिया. 2007 में अपनी अलग पार्टी बनाने के बाद उन्होंने बीजेपी के विरोधी केशुभाई पटेल की पार्टी में अपनी पार्टी का विलय कर लिया. इसके बाद से लगातार झड़पिया ने मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. लेकिन 2014 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया और नरेंद्र मोदी के लिए जमकर प्रचार भी किया. जिसका ईनाम उन्हें अब मिलता दिख रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Dec 2018,10:09 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT