Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20197 साल पहले रिटायर किए जाने पर IPS अमिताभ ठाकुर-‘कुछ गलत नहीं किया’

7 साल पहले रिटायर किए जाने पर IPS अमिताभ ठाकुर-‘कुछ गलत नहीं किया’

अमिताभ ठाकुर बोकारो के रहने वाले हैं. बीटेक ग्रेजुएट और IIM लखनऊ के फेलो रहे अमिताभ 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं.

अभय कुमार सिंह
राज्य
Updated:
7 साल पहले रिटायर किए जाने पर IPS अमिताभ ठाकुर-‘कुछ गलत नहीं किया’
i
7 साल पहले रिटायर किए जाने पर IPS अमिताभ ठाकुर-‘कुछ गलत नहीं किया’
null

advertisement

पुलिस से जुड़ी खामियों को अक्सर गिनाने वाले यूपी के आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से रिटायर करने का आदेश दिया है. इस आदेश के मुताबिक, 'अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त नहीं पाया गया है'. अब क्विंट हिंदी से बातचीत में अमिताभ ठाकुर कहते हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, ऐसे में वो आदेश की वैधता की जांच कर रहे हैं और फैसले को चुनौती भी दे सकते हैं. अमिताभ ठाकुर के रिटायरमेंट में करीब साढ़े सात साल का वक्त बाकी था.

अब मैं एक रिटायर्ड IPS ऑफिसर हूं. जो भी केंद्र सरकार ने आदेश दिया है अब मैं उस आदेश को देखूंगा और उसकी वैधता की जांच करूंगा. मैं निश्चित रूप से ये देखूंगा कि ये कानून के हिसाब से कितनी सही हैं, अगर इसमें मुझे करेक्शन की जरूरत लगती है तो मैं चुनौती दूंगा, उचित फोरम में जाऊंगा.
अमिताभ ठाकुर

अमिताभ ठाकुर का कहना है कि ये सरकार को बताना चाहिए कि आखिर ये फैसला क्यों लिया गया है? बता दें कि अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर यूपी की अलग-अलग सरकारों के दौरान हुए भ्रष्टाचार, घोटाले के कई मामलों में भी अपनी बात रखते आए हैं. अमिताभ ठाकुर का कहना है कि उन्होंने कभी सरकार की नीतियों या सरकार की आलोचना नहीं की.

अगर सरकार बताना चाहे तो सरकार को ये बताना चाहिए कि ये फैसला क्यों लिया गया? मेरे हिसाब से मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, मैंने सरकार या सरकार की नीतियों की कभी आलोचना नहीं की, मैं सिर्फ उन अधिकारियों की खामियों को प्वाइंट आउट करता था, जो उचित दायरे में रहकर काम नहीं करते थे.
अमिताभ ठाकुर

लोगों के लिए काम करता रहूंगा- अमिताभ ठाकुर

'रिटायर्ड' IPS अमिताभ ठाकुर का कहना है कि वो पुलिस में भी रहकर लोगों के लिए काम करते थे. अब बतौर एक्टिविस्ट काम करेंगे. अमिताभ मौजूदा समय में आईजी सिविल डिफेंस के तौर पर लखनऊ में तैनात थे, उनका कहना था कि इस पोस्टिंग को लोग 'साइड पोस्टिंग' के तौर पर भी जानते हैं. अमिताभ ठाकुर बोकारो के रहने वाले हैं. बीटेक ग्रेजुएट और IIM लखनऊ के फेलो रहे अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Mar 2021,05:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT