मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात में सालाना 27,000 रुपए से अधिक फीस नहीं ले सकते स्कूल

गुजरात में सालाना 27,000 रुपए से अधिक फीस नहीं ले सकते स्कूल

स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने वाले गुजरात सरकार के कानून को बरकरार रखा

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के कानून को संवैधानिक रुप से वैध ठहराया
i
गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के कानून को संवैधानिक रुप से वैध ठहराया
(फोटोः PTI)

advertisement

प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पैरेंट्स को राहत देते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने वाले राज्य सरकार के कानून को बरकरार रखा है. इस आदेश के बाद अब स्कूल सालाना 27,000 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल पाएंगे.

‘राज्य सरकार को कानून बनाने का पूरा अधिकार’

अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि राज्य की विधानसभा राज्य शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के लिए कानून बनाने में सक्षम है. साथ ही ऐसा करने का उसके पास पूरा अधिकार है. कोर्ट ने सीबीएसई और अल्पसंख्यक स्कूलों की इस दलील को खारिज कर दिया कि सरकार उनका नियमन नहीं कर सकती.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस कानून के मुताबिक, प्राथमिक स्कूलों में 15,000 रुपये, माध्यमिक स्कूलों में 25,000 रुपये और उच्च माध्यमिक स्कूलों में अब 27,000 रुपये सालाना से ज्यादा फीस नहीं वसूली जा सकती है. 

अप्रैल में लागू हुआ कानून

राज्यपाल ओपी कोहली की सहमति मिलने के बाद इस साल अप्रैल से गुजरात सेल्फ फाइनांस स्कूल (फीस नियामक) अधिनियम लागू हुआ था. बीजेपी सरकार ने इस विधेयक को बजट सत्र के दौरान प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर नियंत्रण रखने के मकसद से पेश किया था. विधेयक पेश करने के पीछे राज्य सरकार का तर्क था कि स्पष्ट कानून नहीं होने की वजह से स्कूल छात्रों से ज्यादा शुल्क लेते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है नर्सरी एडमिशन, पढ़ें- पूरी जानकारी

(इनपुटः PTI से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Dec 2017,11:54 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT