Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात के गांवों में भी ‘AAP’ की एंट्री, अबतक 46 सीटों पर जीत

गुजरात के गांवों में भी ‘AAP’ की एंट्री, अबतक 46 सीटों पर जीत

गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को चुनाव हुए थे

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
i
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
(फोटो: @AAPGujarat)

advertisement

गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. शहरी निकाय चुनावों के बाद अब एक बार फिर इन चुनावों में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलते हुए नजर आ रही है. अब तक के नतीजों के मुताबिक बीजेपी का जलवा कायम है, वहीं कांग्रेस पस्त है लेकिन आम आदमी पार्टी यहां पांव पसारने में कामयाब रही है.आम आदमी पार्टी (आप) ने जूनागढ़ तालुका पंचायत में जीत दर्ज कर अपनी एंट्री कर ली है.

अबतक 46 सीटों पर AAP की जीत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबतक आम आदमी पार्टी ने कुल 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें जिला पंचायत की 06, तालुका पंचायत की 18 और नगरपालिका 22 सीटें हैं.

कहां-कहां AAP की हुई जीत

  • सुरेंद्रनगर जिले की चुडा तालुका पंचायत की कुडला सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत
  • वल्लभपुर नगरपालिका वार्ड नंबर 5 के उम्मीदवार की जीत
  • मोरबी जिले में, तालुका पंचायत खरेडा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत
  • अंबोली तालुका पंचायत सूरत में जीत दर्ज की है.

बता दें कि गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को चुनाव हुए थे. जिसमें लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था.

81 नगरपालिकाओं के 2,720 सीट, 31 जिला पंचायतों में 980 सीट और 231 तालुका पंचायतों में 4,773 सीट यानि कि कुल 8,473 सीटों पर मतदान हुआ था. इनमें से 237 सीटों पर उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की. वहीं 2 तालुका पंचायत सीटों पर कोई पर्चा ही नहीं भरा गया था. इस तरह कुल 8,235 सीटों पर हुए चुनावों में बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778 और आप ने 2,090 उम्मीदवारों को मैदान में उतारे थे.

बीजेपी की बंपर जीत

जिला पंचायत की 980 सीटों में से 48 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर आगे है. तालुका पंचायत की 4773 सीटों में से 358 पर बीजेपी, 94 पर कांग्रेस और 6 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. नगर पालिका की 2720 सीटों में से 310 पर बीजेपी, 41 पर कांग्रेस और 20 पर दूसरे प्रत्याशी आगे हैं.

बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को गुजरात के 6 नगर निगम के लिए हुए चुनाव के नतीजे आए थे. बीजेपी ने अपने गढ़ गुजरात में क्लीन स्वीप किया था और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है. कुल 576 सीटों में से बीजेपी ने 450 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं पहली बार चुनाव में हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी 27 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT