advertisement
गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. शहरी निकाय चुनावों के बाद अब एक बार फिर इन चुनावों में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलते हुए नजर आ रही है. अब तक के नतीजों के मुताबिक बीजेपी का जलवा कायम है, वहीं कांग्रेस पस्त है लेकिन आम आदमी पार्टी यहां पांव पसारने में कामयाब रही है.आम आदमी पार्टी (आप) ने जूनागढ़ तालुका पंचायत में जीत दर्ज कर अपनी एंट्री कर ली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबतक आम आदमी पार्टी ने कुल 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें जिला पंचायत की 06, तालुका पंचायत की 18 और नगरपालिका 22 सीटें हैं.
बता दें कि गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को चुनाव हुए थे. जिसमें लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था.
जिला पंचायत की 980 सीटों में से 48 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर आगे है. तालुका पंचायत की 4773 सीटों में से 358 पर बीजेपी, 94 पर कांग्रेस और 6 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. नगर पालिका की 2720 सीटों में से 310 पर बीजेपी, 41 पर कांग्रेस और 20 पर दूसरे प्रत्याशी आगे हैं.
बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को गुजरात के 6 नगर निगम के लिए हुए चुनाव के नतीजे आए थे. बीजेपी ने अपने गढ़ गुजरात में क्लीन स्वीप किया था और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है. कुल 576 सीटों में से बीजेपी ने 450 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं पहली बार चुनाव में हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी 27 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)