advertisement
गुजरात में 17 नवंबर को गैर सचिवालय और ऑफिस असिस्टेंट के लिए हुई भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर नकल और पेपर लीक समेत कई तरह की अनियमितताओं की खबरों के बाद से ही प्रदेश भर में छात्र जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि मौजूदा परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित की जाए.
प्रदेश की राजधानी गांधीनगर में हो रहे इस प्रदर्शन में अब राज्य के युवा नेता जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल भी जुड़ गए हैं और इसके चलते बीजेपी की सरकार पर दबाव बढ़ रहा है.
आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक गांधीनगर में आंदोलन के दौरान पुलिस और छात्रों में टकराव हो गया, जिसके बाद हुए लाठीचार्ज में दर्जनों छात्र घायल हो गए. वहीं 800 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
4 दिसंबर को हुए लाठीचार्ज में घायल प्रदर्शनकारी छात्र मणिलाल (साबरकांठा से) ने बताया,
आंदोलनकारी छात्र SIT के गठन से संतुष्ट नहीं है. उनका कहना है कि सबूत तो छात्रों ने ही जुटा लिए हैं. उन्होंने कहा कि SIT के गठन से सिर्फ छात्रों का वक्त बर्बाद होगा.
वहीं छात्रों ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार ने SIT सिर्फ इसलिए बनाई ताकि प्रदर्शन खत्म हो सके, लेकिन उनकी मांग है कि ये एग्जाम रद्द किया जाए और इसे दोबारा आयोजित किया जाए.
गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के समर्थन से भी छात्रों के आंदोलन को जोर मिला है.
क्विंट से बात करते हुए मेवानी ने कहा,
वहीं गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा है कि सरकार ने 17 नवंबर की परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित करने से इंकार किया है. लेकिन सवाल ये है कि छात्रों का लगातार तेज हो रहा आंदोलन सरकार को अपना रुख बदलने के लिए मजबूर करेगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)