Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुरुग्राम: विरोध के बाद प्रशासन ने 8 जगहों पर नमाज की अनुमति वापस ली

गुरुग्राम: विरोध के बाद प्रशासन ने 8 जगहों पर नमाज की अनुमति वापस ली

मुद्दे पर चर्चा करने और नमाज अदा करने के लिए स्थानों की पहचान करने के लिए कमेटी का गठन.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध जारी</p></div>
i

गुरुग्राम में खुले में नमाज का विरोध जारी

(फोटो: PTI)

advertisement

स्थानीय लोगों के विरोद के बाद, गुरुग्राम प्रशासन ने निर्धारित 37 में से 8 स्थलों पर नमाज अदा करने की अनुमति वापस ले ली है. जिला प्रशासन के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए की आपत्ति के बाद अनुमति को रद्द कर दिया गया है.

कुछ दिनों पहले नमाज में बाधा डालने को लेकर हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में 25 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आठ स्थल हैं: सेक्टर 49 में बंगाली बस्ती, डीएलएफ फएज 3 का वी ब्लॉक, सूरत नगर फेज 1, खेड़की माजरा गांव का बाहरी इलाका, दौलताबाद का बाहरी इलाका, सेक्टर 68 में रामगढ़ गांव के पास, डीएलएफ स्कॉयर टाउन के पास और नखरोला रोड से रामपुर गांव तक.

बयान में कहा गया है कि किसी भी सार्वजनिक और खुली जगह पर नमाज के लिए प्रशासन की सहमति जरूरी है. इसमें आगे कहा गया है कि नमाज किसी भी मस्जिद, ईदगाह या किसी निजी या दी गई स्थान पर पढ़ी जा सकती है. प्रशासन ने कहा, "अगर अन्य जगहों पर भी स्थानीय लोगों को आपत्ति है तो वहां भी नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जिला प्रशासन ने कहा कि मुद्दे पर चर्चा करने और नमाज अदा करने के लिए स्थानों की पहचान करने के लिए गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नप यश गर्ग ने एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में पुलिस के अलावा धार्मिक संगठन और सिविल सोसाइटी के सदस्य भी शामिल होंगे.

कमेटी इस मुद्दे को हल करने के लिए समुदायों के साथ इस मामले पर चर्चा करेगी और सुनिश्चित करेगी कि स्थानीय लोगों को उस क्षेत्र में नमाज अदा करने में कोई समस्या न हो. कमेटी इस बात का भी ध्यान रखेगी कि नमाज किसी सड़क, क्रॉसिंग या सार्वजनिक जगह पर तो नहीं अदा की जा रही है. नमाज के लिए जगह सुनिश्चित करने से पहले स्थानीय लोगों की अनुमति ली जाएगी.

गुरुग्राम में खुले में नमाज का लोग कर रहे विरोध

गुरुग्राम में स्थानीय लोग खुले में जुमे की नमाज का विरोध कर रेह हैं. सेक्टर 12-A में एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर नमाज पढ़ने को लेकर मुस्लिम समुदाय को विरोध का सामना करना पड़ा था. स्थानीय लोगों का दावा था कि इसमें बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता भी शामिल थे और 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे. गुरुग्राम के सेक्टर 47 में भी लोगों को इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था.

16 अक्टूबर को, गुड़गांव में शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि सभी को प्रार्थना करने का अधिकार है.

26 अक्टूबर की सुबह संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के पांच सदस्यों ने गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा. मेमोरेंडम में सदस्यों द्वारा प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शुक्रवार की नमाज अदा करने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया.

29 अक्टूबर को गुरुग्राम के सेक्टर 12-A में कुछ हिंदू संगठनों के लोगों ने जुमे की नमाज का विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर बजघेड़ा थाने भेज दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Nov 2021,01:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT