advertisement
हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने शनिवार, 19 अगस्त को 16 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला किया है. इस फेरबदल में सात जिलों के उपायुक्त और कुछ जिलों के नगर निगम आयुक्त शामिल हैं. ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में रेवाड़ी के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) मोहम्मद इमरान रजा भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में कुछ गांवों में मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित करने के लिए रेवाड़ी के विभिन्न सरपंचों और पंचायत सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
राज्य सरकार ने कहा कि यह आईएएस और हरियाणा सिविल सेवा (HCS) अधिकारियों का "नियमित स्थानांतरण/पोस्टिंग" है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार, 19 अगस्त को ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं.
इमरान रजा के अलावा, सुशील सरवन को पंचकुला डीसी और पंचकुला में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक के रूप में तैनात किया गया है; मनोज कुमार को डीसी, यमुनानगर लगाया गया है; मनदीप कौर को चरखी दादरी का डीसी; मनोज कुमार को सोनीपत की डीसी, राहुल हुडा, डीसी, रेवाडी; और प्रशांत पंवार को डीसी, फतेहाबाद नियुक्त किया गया है.
मोना श्रीनिवास को फरीदाबाद नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली का कार्यभार संभालती रहेंगी.
रिपुदमन सिंह ढिल्लों को हरियाणा के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और हरियाणा सरकार के विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. वह हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सचिव का कार्यभार संभालते रहेंगे.
महावीर कौशिक को हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है और वह हरियाणा सरकार के गृह-I विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार संभालते रहेंगे. वहीं 28 HCS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है.
(इनपुट्स - इंडियन एक्सप्रेस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)