advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह
हाथरस गैंग रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार बुधवार देर रात करीब 2-3 बजे के बीच कर दिया गया. लड़की के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया गया और उन्हें घर में बंद दिया गया. हालांकि प्रशासन का दावा है कि अंतिम संस्कार परिवार की सहमति से हुआ. इस मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने पुलिस के आगे जमीन पर लेटकर प्रदर्शन भी किया. बता दें कि करीब दो हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.
लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि किस तरह अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने आरोप लगाया उनके परिवार को घर में ताला बंद कर दिया गया और लड़की का चेहरा तक नहीं दिखाया गया.
लड़की के चाचा ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि अंतिम संस्कार घी से किया गया या फिर केरोसिन तेल से जला दिया गया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें संस्कार में हिस्सा भी लेने नहीं दिया गया.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दावे अपनी जगह हैं, लेकिन हाथरस से आए वीडियो और तस्वीरों में साफ दिखा कि पुलिस ने रात के अंधेरे में भारी घेराबंदी के बीच अंतिम संस्कार किया. मीडिया के लोगों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई. मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों से पुलिस की बहस भी हुई.
मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लड़की की मौत हो गई थी. उसे सोमवार को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गांव के ही 'अगड़ी जाति' के चार युवकों ने लड़की का गैंगरेप किया था. लड़की को जान से मारने की कोशिश की गई थी. हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए आरोपियों ने लड़की की जीभ काट दी थी. लड़की की गर्दन पर भी गंभीर चोटें आई थीं. इसके अलावा, उसकी रीढ़ में भी गंभीर चोट लगी थीं.
पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद उसके परिवारवालों की नाराजगी देखते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)