Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाथरस गैंगरेप: पुलिस ने परिवार के बिना आधी रात किया अंंतिम संस्कार

हाथरस गैंगरेप: पुलिस ने परिवार के बिना आधी रात किया अंंतिम संस्कार

हाथरस गैंग रेप पीड़िता की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी

विवेक मिश्रा
राज्य
Updated:
हाथरस गैंग रेप पीड़िता की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी
i
हाथरस गैंग रेप पीड़िता की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी
(फोटो: क्विंट)

advertisement

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह

हाथरस गैंग रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार बुधवार देर रात करीब 2-3 बजे के बीच कर दिया गया. लड़की के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया गया और उन्हें घर में बंद दिया गया. हालांकि प्रशासन का दावा है कि अंतिम संस्कार परिवार की सहमति से हुआ. इस मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने पुलिस के आगे जमीन पर लेटकर प्रदर्शन भी किया. बता दें कि करीब दो हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लड़की के घरवालों ने क्या कहा

लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि किस तरह अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने आरोप लगाया उनके परिवार को घर में ताला बंद कर दिया गया और लड़की का चेहरा तक नहीं दिखाया गया.

लड़की के चाचा ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि अंतिम संस्कार घी से किया गया या फिर केरोसिन तेल से जला दिया गया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उन्हें संस्कार में हिस्सा भी लेने नहीं दिया गया.

हालांकि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम मीणा ने कैमरे पर दावा किया कि अंतिम संस्कार परिवार की मर्जी से किया गया.

वीडियो और तस्वीरों में दिखी पुलिस घेराबंदी

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दावे अपनी जगह हैं, लेकिन हाथरस से आए वीडियो और तस्वीरों में साफ दिखा कि पुलिस ने रात के अंधेरे में भारी घेराबंदी के बीच अंतिम संस्कार किया. मीडिया के लोगों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई. मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों से पुलिस की बहस भी हुई.

मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लड़की की मौत हो गई थी. उसे सोमवार को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गांव के ही 'अगड़ी जाति' के चार युवकों ने लड़की का गैंगरेप किया था. लड़की को जान से मारने की कोशिश की गई थी. हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए आरोपियों ने लड़की की जीभ काट दी थी. लड़की की गर्दन पर भी गंभीर चोटें आई थीं. इसके अलावा, उसकी रीढ़ में भी गंभीर चोट लगी थीं.

हाथरस में दलित समाज के लोगों ने शहर में बाजार को बंद किया और पत्थरबाजी कर बाइक में आग लगाने की कोशिश की. मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर दलितों पर लाठीचार्ज किया. दलितों के आक्रोश से तनावपूर्ण माहौल हुआ. 

पीड़िता के अंतिम संस्कार के बाद उसके परिवारवालों की नाराजगी देखते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया-

रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को यूपी प्रशासन ने जबरन जला दिया. जब वह जीवित थी, तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी. जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया. पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Sep 2020,09:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT