Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरिद्वार: अणि अखाड़ा के महामंडलेश्वर की मौत, 600 साधुओं को कोरोना

हरिद्वार: अणि अखाड़ा के महामंडलेश्वर की मौत, 600 साधुओं को कोरोना

14 अप्रैल को मेष संक्रांति के मौके पर तीसरा शाही स्नान आयोजित हुआ.

स्मिता चंद
राज्य
Published:
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
i
null
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

advertisement

कोरोना का कहर हरिद्वार पर भी बरपा है. निर्माणी अणि अखाड़ा के महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत हो गई. वहीं गुरूवार करीब 600 साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,220 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 9 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल 1,16,244 केस सामने आ चुके हैं जिसमें 12,484 एक्टिव केस हैं. 9 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,802 हो गई है.

बता दें कि हरिद्वार के कुंभ में लगातार शाही स्नान के लिए लाखों लोगों की भीड़ जुटी जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोगों के चेहरे पर ना मास्क दिखा और ना ही कोरोना का डर

12 अप्रैल को शाही स्नान में 31 लाख से ज्यादा लोगों ने हरिद्वार में आकर स्नान किया था. जहां कई हाईकोर्ट और राज्य सरकारें 4 से ज्यादा व्यक्तियों के एक जगह पर इकट्ठा होने को लेकर रोक की बात कर रही हैं और धारा-144 लगाई जा रही है, वहीं कोरोना संकट के बीच एक ही जगह पर 31 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 13 अप्रैल को 6 लाख लोगों ने स्नान किया था. इस तरह से सिर्फ तीन में 50 लाख लोगों ने स्नान किया.

12 अप्रैल को हुए शाही स्नान के बाद कोरोना मामलों का जो आंकड़ा सामने आया वो काफी डराने वाला है. 12 अप्रैल से लेकर दूसरे शाही स्नान 14 अप्रैल तक हरिद्वार में करीब 1 हजार से भी ज्यादा कोरोना मामले सामने आए

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
14 अप्रैल को मेष संक्रांति के मौके पर तीसरा शाही स्नान आयोजित हुआ. इस शाही स्नान में करीब 14 लाख लोग पहुंचे और गंगा में स्नान किया. एक बार फिर ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिनमें कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती हुई देखी गईं. लोग बिना मास्क के लाखों की संख्या में एक ही जगह पर स्नान करते नजर आए. ये सब कुछ तब हो रहा था, जब हरिद्वार में कई अखाड़ों के साधु संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT