advertisement
कोरोना का कहर हरिद्वार पर भी बरपा है. निर्माणी अणि अखाड़ा के महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत हो गई. वहीं गुरूवार करीब 600 साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,220 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 9 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल 1,16,244 केस सामने आ चुके हैं जिसमें 12,484 एक्टिव केस हैं. 9 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,802 हो गई है.
12 अप्रैल को शाही स्नान में 31 लाख से ज्यादा लोगों ने हरिद्वार में आकर स्नान किया था. जहां कई हाईकोर्ट और राज्य सरकारें 4 से ज्यादा व्यक्तियों के एक जगह पर इकट्ठा होने को लेकर रोक की बात कर रही हैं और धारा-144 लगाई जा रही है, वहीं कोरोना संकट के बीच एक ही जगह पर 31 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 13 अप्रैल को 6 लाख लोगों ने स्नान किया था. इस तरह से सिर्फ तीन में 50 लाख लोगों ने स्नान किया.
12 अप्रैल को हुए शाही स्नान के बाद कोरोना मामलों का जो आंकड़ा सामने आया वो काफी डराने वाला है. 12 अप्रैल से लेकर दूसरे शाही स्नान 14 अप्रैल तक हरिद्वार में करीब 1 हजार से भी ज्यादा कोरोना मामले सामने आए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)