Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में भारी बारिश: लोकल ट्रेनें लेट, उड़ानें डायवर्ट

मुंबई में भारी बारिश: लोकल ट्रेनें लेट, उड़ानें डायवर्ट

तेज बारिश के चलते मुंबई में लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा है.

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे मुंबई के लोगों के लिए बारिश सुकून भरी राहत बनकर आई.
i
उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे मुंबई के लोगों के लिए बारिश सुकून भरी राहत बनकर आई.
(फोटो: ANI)

advertisement

महाराष्ट्र में मानसून के दस्तक देते ही मुंबई में सोमवार शाम भारी बारिश हुई. तेज बारिश के चलते मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं और एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ा है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से लैंड होने वाले विमानों को डायवर्ट किया गया.

उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे मुंबई के लोगों के लिए बारिश सुकून भरी राहत बनकर आई. मुंबई में शाम को मौसम ने करवट बदली और झमाझम पानी बरसने लगा. मुंबई के लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों में पानी भरने की वजह से ट्रैफिक से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा.
(फोटो - ANI)
(फोटो - क्विंट हिंदी)

11 उड़ानें डायवर्ट

तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से खराब होने के चलते 11 उड़ानों को डायवर्ट कर उनके रुट में बदलाव किया गया इनमें से कुछ उड़ानों को दिल्ली और कुछ को गुजरात की तरफ भेजा गया है. फिलहाल मौसम के साफ होने का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगर ऐसी ही स्थिति यदि बनी रही तो और भी कई उड़ानों को डायवर्ट किया जा सकता है.

लोकल ट्रेनें लेट

मुंबई में तेज बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में रेल यातायात पर भी असर है. लोकल ट्रेनों की चाल काफी सुस्त हो गई. कई रुट पर ट्रैक में पानी भरने की वजह से ट्रेनों को रोक दिया गया है. सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें 20 मिनट तक लेट हुई, जबकि हार्बर लाइन पर भी ट्रेने लेट हुईं. वहीं बाहर से आने वाली ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से मुंबई पहुंच रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अरब सागर में चक्रवाती तूफान आएगा. इसकी वजह से मुंबई में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत मुंबई पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर प्रशासन और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही आने वाले दिनों में मछुआरों को सागर में न जाने की सलाह दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT