Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Himachal Pradesh में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 1% ब्याज दर पर लोन देगी सरकार

Himachal Pradesh में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 1% ब्याज दर पर लोन देगी सरकार

हिमाचल प्रदेश की Mukhyamantri Vidyarthi Protsahan Yojna में क्या-क्या प्रावधान शामिल?

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Himachal Pradesh: Sukhvinder Singh</p></div>
i

Himachal Pradesh: Sukhvinder Singh

(फोटो- Altered by Quint Hindi)

advertisement

Mukhyamantri Vidyarthi Protsahan Yojna: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू(Sukhvinder Singh Sukhu) जल्द ही 'मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य गरीब छात्रों को वित्तीय वर्ष 2023-2024 से उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना और व्यावसायिक अध्ययन करने में सक्षम बनाने के लिए केवल 1% की दर से लोन उपलब्ध कराना है. राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है.

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना उन सभी गरीब छात्र के लिए हैं जिनकी पारिवारिक सालाना वेतन तीन लाख रुपये से कम है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर ने एक बयान में कहा कि एक प्रतिशत की ब्याज दर पर वित्तीय संस्थानों या बैंकों के माध्यम से छात्र तीन लाख सालाना ले सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि धन की कमी के कारण कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए. ये योजना राज्य के गरीब छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाली 18 वर्ष से अधिक आयु की 20,000 मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए 25,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. यह कदम न केवल छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा बल्कि हिमाचल प्रदेश को "हरित राज्य" के रूप में विकसित करने में भी मदद करेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का क्या लाभ है?

इस योजना के तहत, ट्यूशन, आवास, किताबें, और उनकी शिक्षा से जुड़े दूसरे खर्चों के सभी कीमत कवर किए जाएंगे. साथ ही इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, पीएचडी, आईटीआई के पाठ्यक्रम, पॉलिटेक्निक, बी-फार्मेसी, नर्सिंग, जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) समेत कई व्यवसायिक पाठ्यक्रम इस योजना में शामिल होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT