Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, डूब गए घर, बह गईं गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, डूब गए घर, बह गईं गाड़ियां

भारी बारिश के चलते व्यास और रावी नदी उफान पर हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
राज्य
Published:
(फोटो: ANI)
i
null
(फोटो: ANI)

advertisement

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के चलते व्यास और रावी नदी उफान पर हैं. कई जगह बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे समेत 126 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं. नदी में उफान की वजह से कई घर पानी में डूब गए हैं. प्रशासन ने एनडीआरएफ को मदद के लिए बुला लिया है.

राज्य में साल 1995 के बाद बारिश का ऐसा भयानक मंजर पहली बार देखने को मिला है. तेज बहाव वाले बाढ़ के पानी में बस और ट्रक समेत कई गाड़ियों के बह जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

कुल्लू जिले के नागवेन में सोमवार को वायुसोना के हेलीकॉप्टर ने एयरलिफ्ट करके बाढ़ में फंसे दो लोगों को बचाया.

हाई अलर्ट घोषित

कुल्लू, चंबा और मंडी जिले में भारी बारिश के चलते खतरनाक हालात बने हुए हैं. कुल्लू जिला प्रशासन के मुताबिक फोजल, धुंधी और लगवैली में बादल फटने से व्यास नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है.ओट के पास दवाड़ा में नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा. वहीं पानी खतरे के निशान के ऊपर होने पर मंडी के पंडोह, लारजी, कांगड़ा के सानन और चंबा के चमेरा डैम के गेट खोलने पड़े, जिससे निचले रिहायशी इलाकों में पानी भर गया. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर नौ जिलों कुल्लू, मंडी, चंबा, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर, लाहौल, बिलासपुर और किन्नौर के स्कूलों में सोमवार की छुट्टी का ऐलान किया है.

चंबा में रावी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दुर्गेठी, राख, धरवाला, परेल, शीतला ब्रिज, बालू, तड़ोली में घरों को खाली करवाया गया है. कांगड़ा से लौट रहे भेड़पालकों के 300 मवेशियों के बाढ़ में बह जाने की खबर है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहीं बस बहे तो कहीं ट्रक

इस बीच बाढ़ के कहर की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आयी हैं. मनाली से आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उफनती नदी में एक बस किस तरह से बह जाती है. हालांकि गनीमत ये थी कि उस वक्त बस खाली थी, जिसकी वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.  वीडियो में दिख रहा है कि नदी किनारे कुछ गाड़ियां खड़ी हैं. वहां कुछ पर्यटक भी खड़े हैं. इसी बीच भूस्खलन की वजह से एक बस उफनती धारा के साथ बह जाती है.

इसके अलावा कुल्लू में पानी के तेज बहाव में एक ट्रक के बह जाने की तस्वीरें भी सामने आई है.

फिलहाल व्यास के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मनाली की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है. जिला प्रशासन ने किसी भी खतरे से बचने के लिए मंडी से कुल्लू के बीच पंडोह और औट में ट्रैफिक को रोक दिया है.

बर्फबारी के बाद मनाली-लेह हाइवे बंद

इस बीच भारी बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश के मनाली को जम्मू-कश्मीर के लेह से जोड़ने वाले हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है. मनाली-लेह हाइवे रोहतांग पास, बारालाचा पास, लाचुंग ला पास और तांगलांग ला पास से होकर गुजरता है. हिमाचल सड़क परिवहन कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी के मुताबिक केलांग से होकर मनाली और लेह के बीच चलने वाली बस सेवा को शुरू होने में एक हफ्ते का समय लगेगा. बर्फबारी और बारिश के चलते लोगों को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें - केरल: बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा, जानिए कैसे करें बचाव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT