Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल: बर्फबारी से हालात खराब, लाहौल-स्पीति में फंसे 1,500 लोग

हिमाचल: बर्फबारी से हालात खराब, लाहौल-स्पीति में फंसे 1,500 लोग

कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
लाहौल-स्पीति में बर्फ से हालात बदतर
i
लाहौल-स्पीति में बर्फ से हालात बदतर
(फोटो: ANI)

advertisement

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की वजह से कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले समेत कई जगहों पर हालात खराब बने हुए हैं. बर्फबारी से प्रभावित लाहौल-स्पीति जिले में 1,500 से ज्यादा टूरिस्ट अभी भी फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि बचाव कार्य जारी है लेकिन इसमें कुछ दिन लग सकते हैं. जबकि मंगलवार को चार और मौत होने से ये आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को फंसे लोगों को बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले उन्होंने बताया था कि शनिवार को शुरू हुई बारिश की वजह से राज्य को 1,200 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है.

लाहौल-स्पीति में फंसे लोगों को एयरक्राफ्ट में बचाकर कुल्लू ले जाया गया(फोटो: ANI)

300 लोगों का बचाया गया

मंगलवार शाम तक कुल 300 लोगों को निकाला गया, जिनमें से ज्यादातर आईआईटी मंडी, रुड़की, गुवाहाटी और मुंबई के स्टूडेंट और कुछ विदेशी टूरिस्ट थे. कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर यूनुस खान ने बताया, "भारतीय वायुसेना और राज्य सरकार के चॉपर्स फंसे हुए लोगों को निकाल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर को कुल्लू शहर ले जाया जाएगा."

(फोटो: Twitter)
आईएएफ ने तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं और मुख्यमंत्री के आधिकारिक हेलिकॉप्टर का भी उपयोग हो रहा है.

हिमाचल प्रदेश में 22 सितंबर से 24 सितंबर को भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है.

ये नजारा कुल्लू में एक नदी के पास खड़ी खाली बस का है. जो नदी में पानी की तरह बह गई.

बारिश की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 8 हुई

जनजातीय बहुल किन्नौर जिले में एक कार के सड़क पर फिसल जाने और एक पहाड़ी से नीचे गिर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. सोमवार को कुल्लू जिले में चार लोगों की जबकि कांगड़ा और ऊना जिलों में एक-एक लोगों की मौत हो गई थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT