advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक पुलिस थाने पर आतंकियों के ग्रेनेड फेंकने के बाद हिरासत में बंद उनके ही एक साथी की मौत हो गई. खास बात ये है कि इस घटना में जिस आतंकी की मौत हुई, उसे ही थाने से छुड़ाने के लिए उसके साथी आतंकियों ने थाने पर ग्रेनेड से हमला किया था.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमले में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मुश्ताक अहमद चोपन की मौत हो गई. घटना के समय वह बुर्का पहनकर त्राल पुलिस स्टेशन से भागने की कोशिश कर रहा था. घटना में पुलिस कॉन्स्टेबल मेहराज दीन भी घायल हो गए.
घटना सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है. प्रवक्ता ने कहा कि आतंकी चोपन पुलिस हिरासत से किसी तरह बच निकलकर पुलिस थाने के मुख्य द्वार के पास पहुंच गया था, जब आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. उस समय उसने बुर्का पहन रखा था.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि सीआरपीसी की धारा 176 के तहत मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है और उन परिस्थतियों की जांच की जा रही है, जिनमें वह फरार हो रहा था. बता दें कि पिछले 24 घंटे में पुलिस पर किया गया यह तीसरा हमला है.
रविवार को बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके और शहर के शूरा इलाके में हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - J&K: साल 2017 में आतंकी घटनाओं में सबसे ज्यादा शिकार बने आम नागरिक
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)