advertisement
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. राज्य की तीन राजधानियों के मुद्दे पर भारी विरोध झेल रहे जगन को अब घर से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जगन की कजिन बहन उनके खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गई हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जगन की बहन सुनीता नरेड्डी ने अपने पिता और पूर्व सांसद वाईएस विवेकानंद रेड्डी के मर्डर के सिलसिले में हाई कोर्ट का रुख किया है
विवेकानंद रेड्डी का राज्य में चुनाव से पहले अपने कडापा स्थित घर में मर्डर हो गया था. सुनीता ने जगन समेत कई लोगों के 'व्यवहार' पर शक जाहिर किया है.
सुनीता नरेड्डी ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में दायर याचिका में अपने कजिन और कडापा से सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी और उनके पिता वाईएस भास्कर रेड्डी पर भी शक जताया है. सुनीता ने अपने पिता के मर्डर में SIT जांच और जगन के सत्ता में आने के बाद इस केस को CBI को न सौंपने पर सवाल उठाया है.
सुनीता नरेड्डी ने याचिका में पूछा है कि दूसरी SIT क्यों गठित की गई और अब जांच की अध्यक्षता ADG की जगह SP क्यों कर रहे हैं. सुनीता ने मर्डर में परिवार के कई सदस्यों पर उंगली उठाई है.
68 साल के विवेकानंद रेड्डी का उनके ही घर में मर्डर कर दिया गया था. कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर रेड्डी का कत्ल कर दिया था. जिस समय मर्डर हुआ, उसके कुछ वक्त बाद ही रेड्डी कडापा में YSR कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरू करने वाले थे.
जगन रेड्डी ने उनके मर्डर में TDP का हाथ होने का आरोप लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)