advertisement
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) हिंसा में आरोपी पांच लोगों पर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत आरोप लगाए हैं. शनिवार 19 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था.
पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार जिन पांच लोगों पर यह कार्यवाही की गई है उनमें सोनू शेख, जिसने भीड़ पर गोलियां चलाई थीं, अंसार, जिसे हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है, सलीम, दिलशाद और अहीर शामिल हैं.
हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई झड़प के बाद से गृह मंत्री स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली सीपी और स्पेशल सीपी से बात कर कानून-व्यवस्था को 'सख्ती से' बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को भी उपद्रवियों के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई.पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हुई हिंसा में आम नागरिक और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. जुलूस में कथित तौर पर तलवारें और हथियार भी लहराए गए थे.
करीब आठ राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर मेडलल मीणा घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रण में लाने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
(न्यूज इनपुट्स - एनडीटीवी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)