Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: वोटिंग जारी, 321 उम्मीदवार मैदान में

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: वोटिंग जारी, 321 उम्मीदवार मैदान में

शोपियां में 2.11, कुलगाम में 1.89 और अनंतनाग में 4.47 फीसदी मतदान हुआ.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
जम्मू कश्मीर में DDC के चुनाव जारी
i
जम्मू कश्मीर में DDC के चुनाव जारी
(प्रतीकात्मक फोटो : PTI)

advertisement

जम्मू और कश्मीर पहाड़ी क्षेत्रों में भीषण ठंड के बावजूद मंगलवार को जिला विकास परिषद चुनावों के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. यह चुनाव स्थानीय स्व-सरकार के हिस्से के रूप में जिला विकास परिषदों के प्रतिनिधियों की मदद करेंगे. डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण में 43 निर्वाचन क्षेत्रों के लोग मतदान कर रहे, जिसमें कश्मीर संभाग के 25 और जम्मू संभाग के 18 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर की जिला विकास परिषदों के दूसरे चरण के मतदान में मंगलवार को 43 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

चुनाव के लिए 321 उम्मीदवार मैदान में हैं और इस चरण में पंजीकृत 7.90 लाख मतदाताओं के लिए 2,142 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

सुबह 9 बजे तक कश्मीर संभाग का कुल मतदान प्रतिशत 3.23 और जम्मू का 10.36 था. कुल मिलाकर 6.61 फीसदी मतदाताओं ने सुबह 9 बजे तक वोट डाले.

कश्मीर संभाग में सुबह 9 बजे तक कुपवाड़ा में मतदान प्रतिशत 3.54, बांदीपोरा में 15.56, बारामूला में 1.88, गांदरबल में 2.44, श्रीनगर में 8.33, बडगाम में 2.09, पुलवामा में 0.71, शोपियां में 2.11, कुलगाम में 1.89 और अनंतनाग में 4.47 फीसदी मतदान हुआ.

इसी तरह जम्मू संभाग में इसी समय तक किश्तवार में 8.49, डोडा 9.08, रामबन 6.39, रियासी 10.90, उधमपुर 9.26, कठुआ 10.45, सांबा 17.27, जम्मू 9.80, राजौरी 9.06, और पुंछ में 13.49 वोटिंग प्रतिशत दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर बरसे राहुल-’अहंकार से निकलो और किसानों को हक दिलाओ’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Dec 2020,01:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT