Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्रिसमस के मौके पर फिर से खुला श्रीनगर का 125 साल पुराना सेंट ल्यूक चर्च

क्रिसमस के मौके पर फिर से खुला श्रीनगर का 125 साल पुराना सेंट ल्यूक चर्च

Saint Luke’s Church को अपने पुराने रूप में लाने के लिए रेनोवेट किया जा रहा है.

मेहरान भट्ट & अबरार फैयाज
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>चर्च को अपने पुराने रूप में लाने के लिए रेनोवेट किया जा रहा है</p></div>
i

चर्च को अपने पुराने रूप में लाने के लिए रेनोवेट किया जा रहा है

(फोटो: मेहरान भट्ट/क्विंट)

advertisement

कश्मीर के सबसे पुराने चर्चों में से एक, 125 साल पुराने सेंट ल्यूक चर्च को क्रिसमस की पूर्व संध्या से पहले रिस्टोर किया गया है. 1990 के दशक से घाटी में उग्रवाद के बढ़ने के बाद से ये चर्च बंद था.

चर्च को अपने पुराने रूप में लाने के लिए रेनोवेट किया जा रहा है.

श्रीनगर के डलगेट इलाके में स्थित सेंट ल्यूक चर्च की आधारशिला 12 सितंबर 1896 को अर्नेस्ट नेवे और डॉ आर्थर नेवे ने रखी थी.

(फोटो: मेहरान भट्ट/क्विंट)

डॉ आर्थर ने तीन दशकों से अधिक समय तक कश्मीर में एक मेडिकल मिशनरी के रूप में काम किया था, और हैजा की महामारी के इलाज में अहम भूमिका निभाई थी. चर्च, उत्तर भारत के चर्च और अमृतसर के diocese का एक हिस्सा है.

चर्च की आधारशिला पर लिखा है, "टू द ग्लोरी ऑफ गॉड," "एज ए विटनेस टू कश्मीर" जो "द बिशप ऑफ लाहौर" द्वारा समर्पित है.

(फोटो: मेहरान भट्ट/क्विंट)

J&K स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रेनोवेशन

जम्मू और कश्मीर के पर्यटन विभाग ने अपने 'स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट' के तहत चर्च का रेनोवेशन किया है. स्थानीय ईसाई समुदाय के सरकार से संपर्क करने और 2016 में इसकी बहाली की मांग के बाद, सरकार ने इसके रेनोवेशन के लिए लगभग 60 लाख रुपये आवंटित किए थे.

चर्च का रेनोवेशन पिछले साल अप्रैल में शुरू हुआ था, लेकिन कोविड के संक्रमण और उसके बाद के लॉकडाउन के बाद इसे रोकना पड़ा.

22 दिसंबर को, इसके आधिकारिक तौर पर फिर से खुलने से एक दिन पहले, भक्तों का एक छोटा समूह चर्च में प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुआ.

(फोटो: मेहरान भट्ट/क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डलगेट में शंकराचार्य पहाड़ी की तलहटी में स्थित चर्च का 23 दिसंबर को उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया.

1990 में बंद होने के बाद, चर्च काफी खस्ता हालत में था. एक कर्मचारी ने कहा, "यहां चर्च की मूल संरचना या डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हम केवल इसके खोए हुए गौरव को बहाल करने के लिए इसका रेनोवेशन कर रहे हैं."

चर्च की छत, जो कई जगह पर धंस गई थी, को लकड़ी की नक्काशीदार छत से बदल दिया गया है, जिसे स्थानीय बोली में 'खातंबंद' कहते हैं.

कश्मीर में ईसाई समुदाय चर्च के रेनोवेशन के लिए प्रशासन के प्रयासों की सराहना कर रहा है. वो चर्च की बेजान घंटियों को दशकों बाद फिर से चलता देखकर खुश हैं.

(फोटो: मेहरान भट्ट/क्विंट)

इलाके के स्थानीय लोग, चर्च के रेनोवेशन से खुश हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे एकता और भाईचारे की जड़ें मजबूत होंगी, और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

घाटी की छोटी ईसाई आबादी आमतौर पर होली फैमिली कैथोलिक चर्च, एमए रोड पर रोमन कैथोलिक चर्च, और एक सोनवर में चर्च लेन में प्रार्थना के लिए इकट्ठा होती थी. अब, रेनोवेट हो चुका ये चर्च भी प्रार्थना और सभा आयोजित करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT