Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर: परीक्षा के सवाल पर बवाल, POK को बताया ‘आजाद कश्मीर’

जम्मू-कश्मीर: परीक्षा के सवाल पर बवाल, POK को बताया ‘आजाद कश्मीर’

सरकारी परीक्षा के दौरान विवादित सवाल पूछे जाने को लेकर हंगामा

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
 सवाल में पाक अधिकृत कश्मीर को बताया ‘आजाद कश्मीर’  
i
सवाल में पाक अधिकृत कश्मीर को बताया ‘आजाद कश्मीर’  
सांकेतिक तस्वीर. (फोटो: Reuters)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में परीक्षा के सवाल में पाक अधिकृत कश्मीर को 'आजाद कश्मीर' लिखे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (एसएसआरबी) की तरफ से पटवारी पद के लिए आयोजित परीक्षा के में सवाल पूछा गया, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को 'आजाद कश्मीर' बताया गया.

दरअसल, पीओके को पाक अधिकृत कश्मीर लिखा जाता है. लेकिन पाकिस्तान अपना हक जताने के लिए इसे ‘आजाद कश्मीर’ कहता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटवारी पद के लिए हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र में 86वें सवाल में आजाद कश्मीर का जिक्र किया गया है. इस सवाल में लिखा है, 'उत्तर-पूर्व में जम्मू-कश्मीर चीन के साथ एक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से जुड़ा है और इसे लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित आजाद कश्मीर और गिलगिट बाल्टिस्तान के इलाकों से अलग करती है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बोर्ड के चेयरमैन सिमरनदीप सिंह ने कहा है कि इस सवाल को कैंसिल करते हुए सब्जेक्ट एक्सपर्ट से इस बारे में जवाब-तलब किया गया है.

मुझे बताया गया है कि पटवारी परीक्षा में एक सवाल ऐसा पूछा गया है जिसमें ‘आजाद कश्मीर’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है. भूगोल के विषय विशेषज्ञ (जिन्होंने प्रश्न तैयार किया) से इस बारे में जवाब मांगा गया है. हमने उनसे कहा भी है कि उन्हें इस गलती के लिए क्यों न दंडित किया जाना चाहिए. इस सवाल को अमान्य घोषित कर दिया गया है.
सिमरनदीप सिंह, जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकीनाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT