J&K : लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर समेत दो आंतकी ढेर

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी,

आईएएनएस
राज्य
Published:
J&K : लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर समेत दो आंतकी ढेर
i
J&K : लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर समेत दो आंतकी ढेर
(फाइल फोटो:पीटीआई)

advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर जिले के रामबाग इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष आतंकी सैफ-उल-लाह सहित दो आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सेना ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

पाकिस्तानी आतंकी था सैफ-उल-लाह

श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि सैफ-उल-लाह एक पाकिस्तानी आतंकवादी था जो पूर्व में सुरक्षाबलों पर हुए तीन बड़े हमलों में शामिल रह चुका है. उन्होंने कहा, "वह बडगाम में एक सीआरपीएफ पार्टी पर हमले में शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) शहीद हो गए थे. कंदिजल में हुए एक दूसरे हमले में, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे और कंदिजल में तीसरा हमला एक काफिले पर हुआ था, जिसे नाकाम कर दिया गया था."

इस साल 75 आतंकरोधी अभियान

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 75 आतंकवाद-रोधी अभियान चलाए हैं, जिनमें 180 आतंकवादी मारे गए हैं. इस वर्ष के दौरान कुल 138 आतंकवादी और उनके सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस साल आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में कुल 19 पुलिसकर्मी, 21 सीआरपीएफ जवान और सेना के 15 जवान शहीद हुए हैं.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के दौरान अब तक, श्रीनगर शहर में आठ मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें 18 आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि लश्कर और अन्य संगठन शहर में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब भी वे शहर में पैर जमाने में सक्षम हुए हैं, खुफिया नेटवर्क के कारण सेना उन्हें ढूंढ़ निकालने में कामयाब रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT