Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम में जापानी इंसेफेलाइटिस का कहर, पिछले 9 दिन में 8 लोगों की मौत, 82 संक्रमित

असम में जापानी इंसेफेलाइटिस का कहर, पिछले 9 दिन में 8 लोगों की मौत, 82 संक्रमित

एनएचएम ने जेई के प्रकोप से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया और दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.

IANS
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>असम में जापानी इंसेफेलाइटिस का कहर, अब तक 8 लोगों की मौत, 82 संक्रमित</p></div>
i

असम में जापानी इंसेफेलाइटिस का कहर, अब तक 8 लोगों की मौत, 82 संक्रमित

(फोटो: iStock)

advertisement

असम में पिछले नौ दिनों में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 82 संक्रमित हो गए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों से जिला रैपिड रिस्पांस टीम (डीआरआरटी) गठित करने की मांग की।

जेई और मलेरिया हर साल असम में कई लोगों की जान लेते हैं, खासकर मानसून के मौसम के दौरान जो आमतौर पर मई में शुरू होता है और अक्टूबर तक फैला रहता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अनुसार, 1 जुलाई से अब तक कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 82 लोग वेक्टर जनित बीमारियों से संक्रमित हो गए हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अविनाश जोशी और एनएचएम निदेशक डॉ एम एस लक्ष्मी प्रिया ने शनिवार को जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और स्थिति से निपटने के लिए 16 जुलाई तक डीआरआरटी का गठन करने को कहा।

एनएचएम ने जेई के प्रकोप से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया और दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल जेई के कारण कम से कम 40 लोगों की मौत हुई थी।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT