advertisement
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा उपचुनाव में सभी 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा. इससे पहले चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव की तारीख 21 अक्टूबर घोषित की थी.
कुमारस्वामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा,
जब कुमारस्वामी से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी बीजेपी का समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा, ‘’हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करने जा रहे.’’
पिछले दिनों कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने इस उपचुनाव को लेकर कहा था कि अगर कांग्रेस 15 सीटें जीत जाती है तो सीएम बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा देना होगा, उसके बाद कांग्रेस फिर से जेडीएस के साथ गठबंधन करने के बजाए नए सिरे से विधानसभा चुनाव चाहेगी.
हालांकि, इस साल जुलाई में कई विधायकों के इस्तीफे के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके साथ ही बहुमत से दूर होने की वजह से कांग्रेस-जेडीएस सरकार भी गिर गई और राज्य की सत्ता में बीजेपी आ गई.
कर्नाटक की जिन 15 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें अथानी, कागवाड, गोकाक, येल्लपुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिक्काबल्लापुर, केआर पुरा, येशवंतपुर, महालक्ष्मी, शिवाजीनगर, होसाकोटे, कृष्णराजपेट और हुंसूर शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)