Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना:बिहार में बढ़ी ठंड,हार के लिए JDU ने BJP को जिम्मेदार ठहराया

Qपटना:बिहार में बढ़ी ठंड,हार के लिए JDU ने BJP को जिम्मेदार ठहराया

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
(फोटोः Altered By Quint)
i
null
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

बिहार में बढ़ी सर्दी, ठंड से ठिठुरे लोग

पटना सहित राज्य के करीब सभी क्षेत्र गुरुवार को कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. बिहार के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे. धूप नहीं निकलने के कारण पछुआ हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है. इसी बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम अंतर होने के कारण लोगों को 24 घंटे ठंड का अहसास हो रहा है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस, छपरा का 9.2 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 9.4 डिग्री सेल्सियस तथा गया का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. पटना में 12 से 14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवा से मौसम और सर्द हो गया है.

झारखंड में हार के लिए JDU ने BJP को जिम्मेदार ठहराया

जदयू ने झारखण्ड में की हार के लिए सीधे-सीधे उसे ही जिम्मेदार बताया है. जदयू ने साफ कहा है कि रघुवर सरकार की आदिवासियों के खिलाफ नीति और राज्य में गठबंधन न करना हार की मुख्य वजह हैं.

इस हार से बीजेपी को सबक लेना चाहिए. ये बीजेपी की लगातार पांचवीं हार है. त्यागी ने याद दिलाया कि एक आदिवासी राज्य में जिसका जन्म आदिवासियों की पहचान और उनके उत्थान के लिए हुआ था, वहां बीजेपी ने एक गैर आदिवासी को सीएम बनाकर बड़ी भूल की. उससे ज्यादा छोटानागपुर टेनेसी एक्ट में बदलाव कर बीजेपी ने भारी भूल की.
केसी त्यागी,जदयू के प्रधान महासचिव

रघुवर दास लगतार सुपर सीएम की तरह व्यवहार करने लगे थे, अपनी राजनीतिक विरोधियों को वे दुश्मन समझने लगे थे. सरयू राय जैसे नेताओं को अपना पसर्नल दुश्मन मान बैठे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जल-जीवन-हरियाली लूटने का नया अध्याय : तेजस्वी

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना 'जल-जीवन-हरियाली' को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पर जोरदार सियासी हमला बोला. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश ने चुनावी वर्ष में बिहार का खजाना लूटने के लिए एक नया काला अध्याय शुरू किया है.

तेजस्वी ने गुरुवार को फेसबुक पर लिखा है, "जल-जीवन-हरियाली के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी वर्ष में बिहार का खजाना लूटने का एक नया काला अध्याय शुरू किया है. इस योजना का कुल बजट 24500 करोड़ रुपये का है. तथाकथित योजना के पीछे नीतीश जी की योजना है कि कैसे चुनावी वर्ष में यह पूरा का पूरा बजट जदयू व बीजेपी कार्यकर्ताओं व नेताओं की जेबों में भरा जाए. इस योजना में सरकार की सक्रियता बस जन के धन को अपने भ्रष्ट मन के अनुसार बंदरबांट करने में है."

बिहार में कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के करीब सभी क्षेत्रों में गुरुवार को कड़ाके की ठंड का असर बना रहा. इसी बीच कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है और दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें यहां देर से पहुंची.

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है और दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें यहां देर से पहुंची.(फोटो:आईएएनएस) 

पूर्व-मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने गुरुवार को नई दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस यहां करीब 7.30 घंटा देरी से पहुंची. वहीं बुधवार को भी यह ट्रेन 4.04 घंटा लेट थी. दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के गुरुवार को यहां 5.48 घंटा देरी से पहुंचने की संभावना है. मगध एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटे की देरी से पटना पहुंच सकती है. इसी तरह विक्रमशिला एक्सप्रेस गुरुवार को 7.43 घंटे देरी से पटना पहुंची.

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी जाती है. जो ट्रेन पहले 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, वही ट्रेन कोहरे के कारण 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से संचालित की जाती है.
राजेश कुमार,पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

उन्होंने माना कि कई ट्रेन कोहरे के कारण लेट से चल रही हैं, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, पटना जंक्शन पर ट्रेनों की देरी के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT