advertisement
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में एनडीए की ज्यादा हिस्सेदारी होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम 2010 के विधानसभा चुनाव को देखें जिसमें जेडीयू और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो यह अनुपात 1:1.4 था. अगर इसमें इस बार मामूली बदलाव भी हो, तो भी यह नहीं हो सकता कि दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ें.’’
दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा था. प्रशांत किशोर लगातार CAA और NRC को लेकर बीजेपी को लगातार निशाना बनाते आए हैं.
प्रशांत किशोर हाल में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर बीजेपी को लगातार निशाना बनाते आए हैं. दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून का जनता दल यूनाइटेड ने संसद में समर्थन किया जबकि पार्टी के ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इसका विरोध किया. इसके विरोध में प्रशांत किशोर ने अपना इस्तीफा तक दे दिया था. हालांकि नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)