Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रशांत किशोर बोले- 2020 में BJP से ज्यादा सीटों पर लड़े JDU

प्रशांत किशोर बोले- 2020 में BJP से ज्यादा सीटों पर लड़े JDU

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशांत किशोर के इस बयां को बड़ा माना जा रहा है 

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
प्रशांत किशोर ने 2015 बिहार चुनाव में भी जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन के लिए काम किया था.
i
प्रशांत किशोर ने 2015 बिहार चुनाव में भी जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन के लिए काम किया था.
(फोटो: Twitter)

advertisement

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में एनडीए की ज्यादा हिस्सेदारी होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.

‘‘मेरे अनुसार लोकसभा चुनाव का फार्मूला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता.’’
प्रशांत किशोर

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम 2010 के विधानसभा चुनाव को देखें जिसमें जेडीयू और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो यह अनुपात 1:1.4 था. अगर इसमें इस बार मामूली बदलाव भी हो, तो भी यह नहीं हो सकता कि दोनों दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ें.’’

दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा था. प्रशांत किशोर लगातार CAA और NRC को लेकर बीजेपी को लगातार निशाना बनाते आए हैं.

, ‘‘जदयू बड़ी पार्टी है जिसके करीब 70 विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास करीब 50 विधायक हैं. इसके अलावा, विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को राजग का चेहरा बनाकर लड़ा जाना है.’’
प्रशांत किशोर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किशोर ने बीजेपी पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर हाल में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर बीजेपी को लगातार निशाना बनाते आए हैं. दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून का जनता दल यूनाइटेड ने संसद में समर्थन किया जबकि पार्टी के ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इसका विरोध किया. इसके विरोध में प्रशांत किशोर ने अपना इस्तीफा तक दे दिया था. हालांकि नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT