Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड रिजल्ट: कांग्रेस-JMM गठबंधन को बहुमत, BJP 25 सीटों पर सिमटी

झारखंड रिजल्ट: कांग्रेस-JMM गठबंधन को बहुमत, BJP 25 सीटों पर सिमटी

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार
i
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. अब ये साफ है कि कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की अगली सरकार बनेगी.

बीजेपी 25 सीटों पर सिमट ही गई. जबकि जेएमएम गठबंधन को 47 सीटे जीतीं हैं.

(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

Jharkhand Assembly Election Live Results Update-

किन-किन सीटों पर टिकी रहेंगी निगाहें

आज जिस सीट पर सबसे ज्यादा निगाहें टिकी रहेंगी, वो है जमशेदपुर पूर्वी सीट. मुख्यमंत्री रघुवर दास साल 1995 से यहां से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. राय ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मुख्यमंत्री के सामने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया.

अन्य अहम सीटें हैं- दुमका और बरेट, जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका में वह समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी के खिलाफ मैदान में हैं.

ABP-C VOTER EXIT POLL: झारखंड में गिर सकती है BJP की सरकार

झारखंड में विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने नतीजे सामने आए. ABP सी-वोटर के एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी वाले गठबंधन को मिलती दिख रही हैं. वहीं वोट परसेंटेज में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है.

झारखंड चुनाव में JMM+Congress+RJD गठबंधन को मिल सकती हैं सबसे ज्यादा सीटें(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के ये रहे थे नतीजे

2014 में झारखंड में बीजेपी की बनी थी सरकार(ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

झारखंड: दुमका स्थिति काउंटिंग सेंटर की तस्वीरें

झारखंड विधानसभा चुनाव: सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.

झारखंड: 8 बजे से होगी वोटों की गिनती, रांची स्थित काउंटिंग सेंटर से तस्वीरें

झारखंड विधानसभा चुनाव: वोटों की गिनती शुरू

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

रांची में लगे पोस्टर- ''झारखंड की पुकार है, गठबंधन की सरकार है''

झारखंड विधानसभा चुनाव: रुझान आने शुरू

रुझानों में बीजेपी 9 सीटों पर आगे, जबकि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 12 सीटों पर बढ़त

झारखंड विधानसभा चुनाव: रुझानों में कांटे की टक्कर

रुझानों में बीजेपी 12 सीटों पर आगे, जबकि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 13 सीटों पर बढ़त

झारखंड : रुझानों में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे

रुझानों में बीजेपी 15 सीटों पर आगे, जबकि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 16 सीटों पर बढ़त

बीजेपी और JMM-कांग्रेस गठबंधन में कांटे की टक्कर

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम में कांटे की टक्कर दिख रही है. बीजेपी और जेएमएम गठबंधन 19-19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

झारखंड रिजल्ट: रुझानों में BJP आगे

रुझानों में बीजेपी 22 सीटों पर आगे, जबकि JMM-कांग्रेस गठबंधन को 18 सीटों पर बढ़त

Jharkhand results: ताजा रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा के आसार

झारखंड विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के हिसाब से किसी भी पार्टी या गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा.

Jharkhand results: रुझानों में जमशेदपुर ईस्ट सीट पर रघुवर दास आगे

रुझानों में जमशेदपुर ईस्ट सीट पर CM रघुवर दास आगे चल रहे हैं

Jharkhand results: रुझानों में बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन आगे

रुझानों में बरहेट सीट पर JMM नेता हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं

झारखंड रिजल्ट: रुझानों में कांग्रेस-JMM गठबंधन को फिर मिली बढ़त

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों में बीजेपी 27 सीटों पर आगे है, जबकि JMM-कांग्रेस गठबंधन को 37 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

रुझानों में धनवार सीट से बाबूलाल मरांडी आगे

ताजा रुझानों में धनवार सीट से JVM(P) नेता बाबूलाल आगे चल रहे हैं

Jharkhand results : रुझानों में रांची सीट पर बीजेपी के सीपी सिंह आगे

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: रुझानों में रांची सीट पर बीजेपी के सीपी सिंह बढ़त बनाए हुए हैं.

दुमका सीट पर पीछे चल रहे हैं हेमंत सोरेन

ताजा रुझानों में JMM नेता हेमंत सोरेन दुमका सीट पर पीछे चल रहे हैं

झारखंड: रुझानों में कांग्रेस-JMM गठबंधन से पीछे BJP

ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 29 सीटों पर आगे है, जबकि JMM-कांग्रेस गठबंधन को 40 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

हेमंत सोरेन बनने जा रहे झारखंड के सीएम: तेजस्वी

झारखंड चुनाव पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''इस चुनाव में महागठबंधन सफाया करने जा रहा है. हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.''

रुझानों में JMM-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत

ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 27 सीटों पर आगे है, जबकि JMM-कांग्रेस गठबंधन को 43 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं: बाबूलाल मरांडी

झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच JVM(P) नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. हमें जनादेश स्वीकार करना होगा. नतीजे आ जाने दीजिए, उसके बाद हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है.'' बता दें कि JVM(P) 4 सीटों पर आगे चल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिल्ली सीट पर AJSU पार्टी के सुदेश कुमार महतो पीछे

सिल्ली विधानसभा सीट पर AJSU पार्टी के सुदेश कुमार महतो पीछे चल रहे हैं.

झारखंड में बीजेपी की अगुवाई में ही बनेगी सरकार: रघुवर दास

झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा, ''हम ना सिर्फ जीत रहे हैं, बल्कि हम राज्य में बीजेपी की अगुवाई में सरकार भी बनाएंगे.'' जब उनसे पूछा गया कि क्या सरयू राय ने आपको नुकसान पहुंचाया है, तो उन्होंने कहा, ''नतीजे ही बताएंगे कि कौन किसको नुकसान पहुंचा रहा है.''

(फोटो: ANI)

रुझानों में JMM-कांग्रेस सरकार के आसार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के रुझानों में BJP 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस-JMM-RJD गठबंधन 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

जमशेदपुर ईस्ट सीट पर रघुवर दास और सरयू राय के बीच कड़ी टक्कर

रुझानों में जमशेदपुर ईस्ट सीट पर सीएम रघुवर दास और सरयू राय के बीच कड़ी टक्कर है. इस वक्त रघुवर दास 156 वोटों से आगे चल रहे हैं.

हेमंत सोरेन ही गठबंधन के सीएम उम्मीदवार: आरपीएन सिंह

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा, ''हमें भरोसा था कि झारखंड हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देगा. रुझान अच्छे हैं, लेकिन मैं आखिरी नतीजों तक टिप्पणी नहीं करूंगा. हम साफ तौर पर कह चुके हैं कि हेमंत सोरेन हमारे गठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे.''

(फोटो: ANI)

रुझानों में हेमंत सोरेन दोनों सीटों पर आगे

JMM नेता हेमंत सोरेन बरहेट और दुमका दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं.

जमशेदपुर ईस्ट सीट पर सीएम रघुवर दास पीछे

रुझानों में जमशेदपुर ईस्ट सीट पर सीएम रघुवर दास सरयू राय से पीछे चल रहे हैं

रुझानों में सुदेश कुमार महतो सिल्ली सीट पर आगे

AJSU पार्टी नेता सुदेश कुमार महतो सिल्ली सीट पर 10400 वोटों से आगे चल रहे हैं.

30,000 वोटों के अंतर से जीत सकता हूं: सरयू राय

जमशेदपुर ईस्ट सीट पर सीएम रघुवर दास से आगे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने कहा, ''मैं 30,000 वोटों के अंतर से जीत सकता हूं.'' बता दें कि फिलहाल सरयू राय 2604 वोटों से आगे चल रहे हैं.

दुमका सीट पर फिर पीछे हुए हेमंत सोरेन

JMM नेता हेमंत सोरेन दुमका सीट पर एक बार फिर पीछे हो गए हैं

झारखंड रिजल्ट: रुझानों में JMM-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत

रुझानों में JMM-कांग्रेस गठबंधन ने 44 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि BJP 26 सीटों पर आगे चल रही है

झारखंड चुनाव के रुझान/ नतीजे

(फोटो: क्विंट हिंदी)

JMM नेता हेमंत सोरेन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

झारखंड में बड़े जनादेश के बाद JMM नेता हेमंत सोरेन ने राज्य के मतदाताओं को धन्यवाद कहा. सोरेन ने कहा, "आज की ये जीत झारखंड के लोगों के लिए उत्साह का दिन है. मेरे लिए आज का दिन एक संपल्प लेने का है, यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का है. आज का दिन शिबू सोरेन के परिश्रम के फल का दिन है."

झारखंड रिजल्ट: 10 सीटों के नतीजे घोषित

(फोटो: ECI)

हम झारखंड की जनता के दिए गए जनादेश का सम्मान: अमित शाह

झारखंड रिजल्ट: 16 सीटों पर नतीजे घोषित

(फोटो: ECI)

यह मेरी हार होगी, बीजेपी की नहीं : रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हार होती है, तो यह हार उनकी होगी, बीजेपी की नहीं.

रांची में पत्रकारों से बातचीत में दास ने कहा कि इस चुनाव में अब तो जो भी जनादेश आ रहा है, उसको स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मिले जनादेश के मुताबिक उन्होंने राज्य में विकास के कार्य करने की कोशिश की और लोगों की सेवा करने का काम किया.

पीएम मोदी ने झारखंड चुनाव में जीत के लिए हेमंत सोरेन को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड चुनावों में जीत के लिए JMM नेता हेमंत सोरेन और उनके नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने कहा, "मैं झारखंड की जनता को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने बीजेपी को कई सालों तक राज्य की सेवा करने का अवसर दिया. मैं पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं की भी सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में राज्य की सेवा करते रहेंगे और लोगों के मुद्दों को उठाते रहेंगे."

झारखंड में हार पर बोले शाह, 'जनादेश का करते हैं सम्मान'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड विधानसभा के शाम तक के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी राज्य की जनता के जनादेश का सम्मान करती है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा, "हम झारखंड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं."

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी को 5 सालों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था, उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. बीजेपी निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी."

झारखंड: विधानसभा अध्यक्ष हारे

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव सिसई विधानसभा सीट से करीब 30,000 वोटों से हार गए हैं. उरांव को 45,592 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) उम्मीदवार जीगा सुसरन होरो को 75446 वोट मिले.

AJSU प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली से जीते

पूर्व उप मुख्यमंत्री और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी (AJSU) के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट पर 20,000 वोटों से जीत दर्ज की. महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) उम्मीदवार सीमा देवी को करीब 20,000 वोटों से हरा दिया.

सीमा देवी ने इस सीट पर 2018 में जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने पति और तत्कालीन विधायक अमित महतो को झारखंड विधानसभा द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के बाद चुनाव में जीत दर्ज की थी.

झारखंड रिजल्ट: 40 सीटों पर नतीजे घोषित

(फोटो: ECI)

झारखंड में निर्णायक जीत पर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

रघुवर दास ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

झारखंड में बड़ी हार के बाद रघुवर दास सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद दास ने कहा, "लोगों का जनादेश बीजेपी के पक्ष में नहीं रहा, लेकिन लोगों का फैसला जो भी रहा है, हम उसका सम्मान करते हैं. मुझे उम्मीद है कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी."

झारखंड रिजल्ट: कांग्रेस-JMM गठबंधन को मिली 47 सीटे, बीजेपी 25 पर सिमटी

(फोटो: ECI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Dec 2019,07:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT