advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. अब ये साफ है कि कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की अगली सरकार बनेगी.
बीजेपी 25 सीटों पर सिमट ही गई. जबकि जेएमएम गठबंधन को 47 सीटे जीतीं हैं.
आज जिस सीट पर सबसे ज्यादा निगाहें टिकी रहेंगी, वो है जमशेदपुर पूर्वी सीट. मुख्यमंत्री रघुवर दास साल 1995 से यहां से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. राय ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मुख्यमंत्री के सामने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया.
अन्य अहम सीटें हैं- दुमका और बरेट, जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका में वह समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी के खिलाफ मैदान में हैं.
झारखंड में विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने नतीजे सामने आए. ABP सी-वोटर के एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी वाले गठबंधन को मिलती दिख रही हैं. वहीं वोट परसेंटेज में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
रुझानों में बीजेपी 9 सीटों पर आगे, जबकि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 12 सीटों पर बढ़त
रुझानों में बीजेपी 12 सीटों पर आगे, जबकि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 13 सीटों पर बढ़त
रुझानों में बीजेपी 15 सीटों पर आगे, जबकि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 16 सीटों पर बढ़त
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम में कांटे की टक्कर दिख रही है. बीजेपी और जेएमएम गठबंधन 19-19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
रुझानों में बीजेपी 22 सीटों पर आगे, जबकि JMM-कांग्रेस गठबंधन को 18 सीटों पर बढ़त
झारखंड विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के हिसाब से किसी भी पार्टी या गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा.
रुझानों में जमशेदपुर ईस्ट सीट पर CM रघुवर दास आगे चल रहे हैं
रुझानों में बरहेट सीट पर JMM नेता हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों में बीजेपी 27 सीटों पर आगे है, जबकि JMM-कांग्रेस गठबंधन को 37 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
ताजा रुझानों में धनवार सीट से JVM(P) नेता बाबूलाल आगे चल रहे हैं
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: रुझानों में रांची सीट पर बीजेपी के सीपी सिंह बढ़त बनाए हुए हैं.
ताजा रुझानों में JMM नेता हेमंत सोरेन दुमका सीट पर पीछे चल रहे हैं
ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 29 सीटों पर आगे है, जबकि JMM-कांग्रेस गठबंधन को 40 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
झारखंड चुनाव पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''इस चुनाव में महागठबंधन सफाया करने जा रहा है. हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.''
ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 27 सीटों पर आगे है, जबकि JMM-कांग्रेस गठबंधन को 43 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच JVM(P) नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''नतीजे हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं. हमें जनादेश स्वीकार करना होगा. नतीजे आ जाने दीजिए, उसके बाद हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है.'' बता दें कि JVM(P) 4 सीटों पर आगे चल रही है.
सिल्ली विधानसभा सीट पर AJSU पार्टी के सुदेश कुमार महतो पीछे चल रहे हैं.
झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा, ''हम ना सिर्फ जीत रहे हैं, बल्कि हम राज्य में बीजेपी की अगुवाई में सरकार भी बनाएंगे.'' जब उनसे पूछा गया कि क्या सरयू राय ने आपको नुकसान पहुंचाया है, तो उन्होंने कहा, ''नतीजे ही बताएंगे कि कौन किसको नुकसान पहुंचा रहा है.''
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के रुझानों में BJP 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस-JMM-RJD गठबंधन 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
रुझानों में जमशेदपुर ईस्ट सीट पर सीएम रघुवर दास और सरयू राय के बीच कड़ी टक्कर है. इस वक्त रघुवर दास 156 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा, ''हमें भरोसा था कि झारखंड हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देगा. रुझान अच्छे हैं, लेकिन मैं आखिरी नतीजों तक टिप्पणी नहीं करूंगा. हम साफ तौर पर कह चुके हैं कि हेमंत सोरेन हमारे गठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे.''
JMM नेता हेमंत सोरेन बरहेट और दुमका दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं.
रुझानों में जमशेदपुर ईस्ट सीट पर सीएम रघुवर दास सरयू राय से पीछे चल रहे हैं
AJSU पार्टी नेता सुदेश कुमार महतो सिल्ली सीट पर 10400 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जमशेदपुर ईस्ट सीट पर सीएम रघुवर दास से आगे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने कहा, ''मैं 30,000 वोटों के अंतर से जीत सकता हूं.'' बता दें कि फिलहाल सरयू राय 2604 वोटों से आगे चल रहे हैं.
JMM नेता हेमंत सोरेन दुमका सीट पर एक बार फिर पीछे हो गए हैं
रुझानों में JMM-कांग्रेस गठबंधन ने 44 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि BJP 26 सीटों पर आगे चल रही है
झारखंड में बड़े जनादेश के बाद JMM नेता हेमंत सोरेन ने राज्य के मतदाताओं को धन्यवाद कहा. सोरेन ने कहा, "आज की ये जीत झारखंड के लोगों के लिए उत्साह का दिन है. मेरे लिए आज का दिन एक संपल्प लेने का है, यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का है. आज का दिन शिबू सोरेन के परिश्रम के फल का दिन है."
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि हार होती है, तो यह हार उनकी होगी, बीजेपी की नहीं.
रांची में पत्रकारों से बातचीत में दास ने कहा कि इस चुनाव में अब तो जो भी जनादेश आ रहा है, उसको स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मिले जनादेश के मुताबिक उन्होंने राज्य में विकास के कार्य करने की कोशिश की और लोगों की सेवा करने का काम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड चुनावों में जीत के लिए JMM नेता हेमंत सोरेन और उनके नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने कहा, "मैं झारखंड की जनता को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने बीजेपी को कई सालों तक राज्य की सेवा करने का अवसर दिया. मैं पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं की भी सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में राज्य की सेवा करते रहेंगे और लोगों के मुद्दों को उठाते रहेंगे."
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड विधानसभा के शाम तक के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी राज्य की जनता के जनादेश का सम्मान करती है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा, "हम झारखंड की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं."
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी को 5 सालों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था, उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. बीजेपी निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी."
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव सिसई विधानसभा सीट से करीब 30,000 वोटों से हार गए हैं. उरांव को 45,592 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) उम्मीदवार जीगा सुसरन होरो को 75446 वोट मिले.
पूर्व उप मुख्यमंत्री और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन पार्टी (AJSU) के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली विधानसभा सीट पर 20,000 वोटों से जीत दर्ज की. महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) उम्मीदवार सीमा देवी को करीब 20,000 वोटों से हरा दिया.
सीमा देवी ने इस सीट पर 2018 में जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने पति और तत्कालीन विधायक अमित महतो को झारखंड विधानसभा द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के बाद चुनाव में जीत दर्ज की थी.
झारखंड में बड़ी हार के बाद रघुवर दास सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद दास ने कहा, "लोगों का जनादेश बीजेपी के पक्ष में नहीं रहा, लेकिन लोगों का फैसला जो भी रहा है, हम उसका सम्मान करते हैं. मुझे उम्मीद है कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)