advertisement
झारखंड में 20 दिसंबर को पांचवें और आखिरी चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान खत्म हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच इस चरण में 70.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में 78.01 फीसदी, जबकि सबसे कम दुमका में 59.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अब 23 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
झारखंड आखिरी चरण में कुल 70.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे ज्यादा मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में 78.01 फीसदी, जबकि सबसे कम दुमका में 59.73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
इसके अलावा राजमहल में 67.23%, बोरियों में 71.58%, बरहेट में 70.07%, लिट्टीपाड़ा में 70.01%, पाकुड में 76.10%, महेशपुर में 74.81%, शिकारीपाड़ा में 72.50%, जामताड़ा में 74.77%, जामा में 65.27%, जरमुंडी में 71.53%, सारठ में 75.97%, पोडैयाहाट में 69.61%, गोड्डा में 68.54%, महगामा में 67.23% मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के 5वें और आखिरी फेज में दोपहर 1 बजे तक 49.01 फीसदी वोटिंग हुई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी फेज के तहत सुबह 11 बजे तक 28.24 फीसदी वोटिंग हुई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी फेज के तहत सुबह नौ बजे तक 12.01 फीसदी वोटिंग हुई है.
पांचवें फेज में जिन 16 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, वो 6 जिलों में स्थित हैं. इनमें साहेबगंज जिले में राजमहल, बोरियो और बरहेट, पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, जामताड़ा जिले में नाला और जामताड़ा, दुमका जिले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुंडी, देवघर जिले में सारठ और गोड्डा जिले में पोडैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीटें शामिल हैं.
इस फेज में 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिला, 30 थर्ड जेंडर के मतदाता है. 93,779 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के 41,505 और 49,446 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं.
सभी 16 सीटों के लिए कुल 5,389 मतदान केंद्र बनाए गएहैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण क्षेत्र में 5,120 मतदान केंद्र हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)