झारखंड: पहले फेज में 63% वोटिंग, क्या हैं इसके मायने?

2014 के विधानसभा में इन 13 सीटों पर बीजेपी के 6 विधायक जीते थे

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
2014 के विधानसभा में इन 13 सीटों पर बीजेपी के 6 विधायक जीते थे
i
2014 के विधानसभा में इन 13 सीटों पर बीजेपी के 6 विधायक जीते थे
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 13 सीटों पर वोटिंग हो गई. चुनाव आयोग के मुताबिक तीन बजे तक करीब 62.87 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. पहले फेज में जिन इलाकों में वोटिंग हुई उन्हें नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है.

ऐसे में इस बार की वोटिंग फीसदी को देखते हुए नक्सलियों के खौफ की बात अब कमजोर पड़ती दिख रही है. हालांकि नक्सलियों ने गुमला जिले में एक पुल पर धमाका जरूर किया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. साथ ही इस इलाके में वोटिंग भी नहीं रोकी गई.

पहले चरण के चुनाव में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर वोट पड़े. इन सीटों पर 189 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अब ईवीएम मों बंद हो चुका है. जिसके नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.

झारखंड के सीनियर पत्रकार सयैद शहरोज कमर बताते हैं कि पहले फेज के इन इलाकों में अच्छी वोटिंग हुई है, जो अपने आप में ये बता रहा है कि नक्सलियों का खौफ कम हुआ है. ये एक सकारात्मक खबर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

झारखंड के सीनियर पत्रकार फैसल अनुराग ने क्विंट से बात करते हुए कहा-

जो बीजेपी चुनाव से पहले 65 पार का नारा दे रही थी उसे चुनाव आते-आते किसी तरह बहुमत जुटाने की चिंता सताने लगी है. हेमंत सोरेन पर नरम होना, आजसू से चुनाव बाद गठबंधन की बात करना,अपने आप में बता रहा है कि बीजेपी बैकफुट पर है.

इस बार ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन अलग चुनाव लड़ रही है. तीन सीटों पर बीजेपी को ‘अपनों’ से ही चुनौती मिल रही है. साथ ही कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम का गठबंधन भी सामने हैं.

क्या BJP मैजिक कम हुआ है?

2014 के विधानसभा में इन 13 सीटों पर बीजेपी के 6 विधायक जीते थे. लेकिन इस बार हाल कुछ और है. झारखंड में फ्रीलांस जर्नलिस्ट आनंद दत्ता बताते हैं कि जिन 13 सीटों पर चुनाव हुए हैं उनमें से बीजेपी को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. चतरा, लातेहार, छतरपुर और भवनाथपुर. इसके अलावा लोहरदगा और भवनाथपुर में मामला 50:50 है.

भवनाथपुर से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपनी पार्टी नौजवान संघर्ष मोर्चा का विलय कराते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसका फायदा बीजेपी को हो सकता है. शाही मधु कोड़ा की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. उनपर आय से अधिक संपत्ति और दवा घोटाले के मामले चल रहे हैं. इस सिलसिले में वो जेल भी जा चुके हैं.

पहले फेज के चुनाव में बीजेपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो गई है.

शाह का बयान क्या कहता है?

बीजेपी अध्‍यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के चतरा में एक चुनावी सभा में कहा कि इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे. अमित शाह ने सभा में भीड़ कम होने की वजह से पार्टी वर्कर्स पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, "आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं. यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और बीजेपी को वोट देने की अपील करें."

इस पर अनुराग कहते हैं, "चुनाव से पहले ही पार्टी अध्यक्ष के ऐसे बयान पार्टी की कमजोरी को सामने लाने के लिए काफी था."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT