Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड विधानसभा चुनाव में रोजगार और व्यापार बड़े मुद्दे: सर्वे 

झारखंड विधानसभा चुनाव में रोजगार और व्यापार बड़े मुद्दे: सर्वे 

झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक कुल पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होगा

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
झारखंड में  कुल पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होगा
i
झारखंड में कुल पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होगा
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार रोजगार और व्यापार करने की स्थितियां मुख्य मुद्दे हैं. आईएएनएस और सी-वोटर झारखंड जनमत सर्वे में यह बात सामने आई है. इस सर्वे में वोटरों से पूछा गया कि इस समय उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? इस पर लगभग 25 फीसदी वोटरों ने कहा कि इस चुनाव में उनके लिए रोजगार और व्यवसाय करने से संबंधित मामले सबसे अहम हैं.

17 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने कहा कि पानी की आपूर्ति की स्थिति सबसे बड़ा मुद्दा है, जबकि स्थानीय सड़कों की स्थिति को 11.6 फीसदी लोगों ने बड़ा मुद्दा माना.

वहीं बिजली आपूर्ति की स्थिति पर लगभग 10 फीसदी लोगों ने जोर दिया.

इससे इतर कीमत बढ़ोतरी पर तीन फीसदी, सरकार के भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए दो फीसदी, स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में दो फीसदी से कम और कानून एवं व्यवस्था, अर्थव्यवस्था की स्थिति व महिला सुरक्षा के मुद्दे पर एक फीसदी से भी कम लोगों ने जोर दिया.

वोटरों से जब पूछा गया-  इस तरह की समस्याओं या मुद्दे के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं, तो इस पर 26 फीसदी वोटरों ने कहा कि राज्य सरकार इन मामलों के लिए जिम्मेदार है. जबकि 11 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया.

स्थानीय विधायक को लगभग 16 फीसदी वोटरों ने राज्य के मुद्दों के लिए जिम्मेदार ठहराया, जबकि केवल 6.5 फीसदी वोटरों ने माना कि केंद्र सरकार इनकी जिम्मेदार है. सर्वे में सामने आया कि लगभग 4.5 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री को मुद्दों के लिए जिम्मेदार माना.

वोटरों से जब पूछा गया कि इन समस्याओं/मुद्दों को बेहतर तरीके से कौन सी पार्टी हल कर सकती है, इस पर ज्यादातर वोटरों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भरोसा जताया, जिसका आंकड़ा लगभग 38 फीसदी रहा.

वहीं, 10 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) इन मुद्दों को हल कर सकती है. सात फीसदी वोटरों का मानना है कि कांग्रेस मुद्दों को हल कर सकती है, जबकि 3.2 फीसदी ने माना किया कि जेवीएम समस्याओं को हल कर सकती है. दिलचस्प बात यह है कि 16.7 फीसदी मतदाताओं ने माना कि कोई भी पार्टी इन समस्याओं या मुद्दों को हल नहीं कर सकती है. यह सर्वे नवंबर महीने के दौरान 8,923 वोटरों से बातचीत पर आधारित है.

बता दें कि झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक कुल पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होगा, जिसके नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Nov 2019,08:01 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT