Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड उपचुनाव: कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत

झारखंड उपचुनाव: कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत

अब झारखंड की कोलेबिरा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
कांग्रेस उम्मीदवार ने 9000 से ज्यादा वोटों से दी मात
i
कांग्रेस उम्मीदवार ने 9000 से ज्यादा वोटों से दी मात
(फोटो:The Quint)

advertisement

पिछले कुछ सालों में उपचुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं. भले ही विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन राज्यों में सरकार बनाई हो, लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस बाजी मारती नजर आती है. अब झारखंड की कोलेबिरा सीट पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. हालांकि गुजरात की जसदण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है.

कुल पांच उम्मीदवार थे मैदान में

झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे. 20 दिसंबर को हुए इस उपचुनाव में कुल 64.08 फीसदी वोट पड़े थे. इसमें बीजेपी, कांग्रेस, और झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थन वाली झारखंड पार्टी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही थी. इस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बीजेपी के वसंत सोरेंग को 9658 वोटों से हराया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उपचुनाव क्यों है कांग्रेस के लिए खास

कांग्रेस के लिए पिछले कुछ सालों में उपचुनाव किसी टॉनिक की तरह काम कर रहे हैं. जितने भी राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं या फिर हुए हैं, उनमें ज्यादातर सीटें कांग्रेस के कब्जे में आई हैं. फिर चाहे वह लोकसभा के उपचुनाव हों या फिर विधानसभा के, सभी में बीजेपी को ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी. इसी साल अजमेर और अलवर में हुए उपचुनावों में बीजेपी को हार मिली. वहीं कैराना, पालघर, गोरखपुर, फूलपुर, भंडारा-गोंदिया में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इससे भले ही राज्य में कांग्रेस की सरकार न हो, लेकिन कहीं न कहीं पार्टी और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में मदद जरूर मिली है.

क्या थे 2014 झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे

साल 2014 में हुए झारखंड के उपचुनावों में पहली बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. यहां बीजेपी ने सबसे ज्यादा 35 सीटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा दूसरे सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर ही सिमट गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Dec 2018,05:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT