Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड: धनबाद में अवैध कोयला खनन, धंसी कच्ची सड़क, कई के दबे होने की आशंका

झारखंड: धनबाद में अवैध कोयला खनन, धंसी कच्ची सड़क, कई के दबे होने की आशंका

Dhanbad Coal well collapsed: एक स्थानीय निवासी ने दावा किया कि लगभग 40-50 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>झारखंड: धनबाद में कोयला का कुआं ढहा, धंसी कच्ची सड़क, कई के दबने की आशंका</p></div>
i

झारखंड: धनबाद में कोयला का कुआं ढहा, धंसी कच्ची सड़क, कई के दबने की आशंका

(फोटो-एक्सेस बाई क्विंट)

advertisement

झारखंड के धनबाद जिले (Dhanbad district, Jharkhand) में एक बड़ा हादसा हुआ है. धनबाद के डुमरी जोड़ इलाके में गुरुवार, 21 अप्रैल की सुबह कथित अवैध खनन (Illegal Coal mining) के कारण कच्ची सड़क धंस गयी जिसमें कई लोगों की दबने की आशंका है. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार जब मजदूर कोयला निकालने के लिए कुआं खोद रहे थे, तब 100 मीटर की दूरी सड़क में भारी दरारें आ गईं और अचानक सात फीट के दायरे में सड़क धंस गई.

एक स्थानीय निवासी ने दावा किया कि लगभग 40-50 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है.

उसने कहा कि जो लोग फंसे हुए हैं उनका पता लगाना मुश्किल होगा और जो फंसे हुए हैं उन्हें बचाने के लिए पूरे इलाके को खोदना होगा. स्थानीय निवासी ने कहा कि सरकार को अंदर दबे लोगों को बचाने के लिए प्रशिक्षित खनन कर्मियों को अंदर भेजने की जरूरत है.

घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है- पुलिस 

मौके पर पहुंचे चिरकुंडा थाना प्रभारी ने कहा कि घटना बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे की है. उन्होंने आगे कहा कि कच्ची सड़क में चौड़ी दरारें बन गई हैं और वह कुछ फीट नीचे धंस गई हैं. यह भूधसान का मामला लग रहा है"

गौरतलब है कि कथित तौर पर जिस कुएं से अवैध खनन किया जाता था वहां से बड़ी मात्रा में बोरे मिले हैं. स्थानीय निवासी दबी जबान में कह रहे हैं कि बोरे कोयला भरने के लिए रखे हुए हैं जिसमें कोयला भरकर तस्करों के अड्डों में पहुंचाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2022,05:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT