Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड: 27 दिसंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह

झारखंड: 27 दिसंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह

JMM नेता हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी ये जानकारी

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
JMM नेता हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
i
JMM नेता हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
(फोटोः Twitter/@HemantSorenJMM)

advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य विधानसभा चुनावों में जीतने वाले विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 27 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है.

शपथ ग्रहण को लेकर सोरेन ने कहा कि अपनी इस इच्छा के बारे में गठबंधन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को सूचित करेगा और अगर उनकी सहमति मिली तो शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनावों में JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन को 81 सीटों में से 47 सीट पर जीत मिली है.

सरकार की संरचना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह और हेमंत सोरेन ने बताया कि वे इस पर चर्चा के लिए 24 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे और वहां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से बातचीत करेंगे.

JMM ने 24 दिसंबर को पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर नए चुने गए विधायकों की बैठक भी बुलाई है.

इस बारे में पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद अन्य सहयोगियों से विचार विमर्श कर गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें औपचारिक तौर पर हेमंत सोरेन को नेता चुने जाने के बाद राज्य में सरकार के गठन का दावा राज्यपाल के पास पेश किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Dec 2019,08:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT