advertisement
झारखंड अकेडमी काउंसिल (JAC) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है. इस साल राज्य में कुल 59.48% छात्र पास हुए हैं. हजारीबाग जिले से सबसे ज्यादा 74.75% छात्र उत्तीर्ण हुए.
छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in , jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च 2018 के बीच आयोजित कराई थी. इस साल 4,31,734 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2,54,830 छात्र पास हुए. बता दें कि पिछले साल झारखंड 10वीं में 57.91 फीसदी छात्र ही पास हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)