Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड में छात्रों का दो दिवसीय बंद शुरू, दिखा मिला-जुला असर | Photos

झारखंड में छात्रों का दो दिवसीय बंद शुरू, दिखा मिला-जुला असर | Photos

Jharkhand Band: झारखंड में में दो दिवसीय बंद का रांची समेत सूबे के अलग-अलग जिलों में असर नजर आ रहा.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
i
null
null

advertisement

Jharkhand strike against govt over recruitment policy: झारखंड सरकार की रिक्रूटमेंट पॉलिसी के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन और झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से बुलाये गये 48 घंटे का झारखंड बंद आज से शुरू हो गया है. राज्य के ज्यादातर जिलों में इसका मिला-जुला असर दिख रहा है.

झारखंड सरकार की रिक्रूटमेंट पॉलिसी के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स एसोसिएशन और झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से बुलाये गये 48 घंटे का झारखंड बंद आज से शुरू हो गया है. राज्य के ज्यादातर जिलों में इसका मिला-जुला असर दिख रहा है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

रांची, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, साहिबगंज सहित कई शहरों में बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरे हैं सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी के वाहनों पर पड़ा है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बंद समर्थक संगठनों की मांग है कि झारखंड में तीसरे और चौथे दर्जे की नौकरियों में शत-प्रतिशत झारखंडियों के लिए आरक्षित किया जाए और झारखंडी उन्हें माना जाए, जिनके पूर्वजों के नाम 1932 के लैंड सर्वे के कागजात (खतियान) में दर्ज हों.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

पिछले तीन महीनों में यह तीसरी बार है, जब इस मुद्दे को लेकर छात्र संगठनों ने झारखंड बंद बुलाया है. इस बार 10 और 11 जून को दो दिवसीय बंद का ऐलान किया गया है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

सरायकेला-खरसावां जिले में चौका-कांड्रा सड़क पर बंद समर्थक निकले और छिटपुट रूप से चल रहे मालवाहक वाहनों को बंद कराया.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

झारखंड सरकार रिक्रूटमेंट की जो पॉलिसी लाई है, उसमें नौकरियों में 40 फीसदी सीटें ओपन टू ऑल हैं. यानी 40 फीसदी सीटों पर झारखंड से बाहर के प्रदेशों के अभ्यर्थियों की भी बहाली हो सकती है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

रांची-टाटा रोड पर नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास बंद समर्थकों ने शनिवार को सड़क पर टायर जलाया.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

बंद समर्थकों पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास के इलाके में दो दर्जन से अधिक अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. रांची के एसएसपी कौशल किशोर ने कहा है कि झारखंड बंद के दौरान अशांति फैलाने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जायेगा.

 

(फोटो: क्विंट हिंदी)

साहिबगंज में बंद समर्थकों ने बाजार एवं दुकानें बंद करा दीं. यहां गाड़ियों को चलने से रोका जा रहा है. चाईबासा में बंद का मिला-जुला असर है. यहां भी बंद समर्थकों ने जगह-जगह रास्ता रोका है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

राजधानी से खुलने वाली अधिकांश बसों को बस स्टैंड में ही रोक दिया गया है. हालांकि बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT