advertisement
झारखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. कोडरमा के सतगावां प्रखंड में एक पिता अपने 20 साल के बेटे को लेकर अस्पतालों में घूमता रहा, लेकिन कहीं इलाज नहीं मिला. जिसके बाद उसने रिम्स में आखिरकार दम तोड़ दिया. पिता ने जो आरोप लगाए हैं वो राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी कहानी बताते हैं. इसे लेकर Change.org एक कैंपेन भी चला रहा है.
भगीरथ विश्वकर्मा के बेटे के सिर में चोट लगी थी. जिसके बाद उसके लिए एंबुलेंस बुलवाई गई और हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन हॉस्पिटल बिना जरूरी इलाज के रेफर की बात करने लगे. राजा के पिता ने बताया कि,
भगीरथ विश्वकर्मा ने ये भी आरोप लगाया है कि जिस एंबुलेंस में उन्हें भेजा गया, उसमें ऑक्सीजन तक नहीं थी. उन्होंने बताया कि बाद में जब वो लोग कोडरमा के सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां उसके सिर पर टांका लगाने के लिए भी धागा नहीं था. डॉक्टरों ने कोई जवाब नहीं दिया. यहां से उसे रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद रिम्स में बच्चे की मौत हो गई.
इस घटना को लेकर बात करते हुए एक पिता ने सरकार से अपील की है कि व्यवस्था ठीक की जाए, जिससे किसी दूसरे का बच्चा ऐसे न मरे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)