झारखंड में CM रघुवर दास समेत 4 मंत्री हार की कगार पर

झारखंड में बीजेपी को करारी हार मिली है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
झारखंड में बीजेपी को करारी हार मिली है
i
झारखंड में बीजेपी को करारी हार मिली है
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

झारखंड में बीजेपी को करारी हार मिली है. खुद सीएम रघुवर दास हार की कगार पर हैं. राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की जीत हुई है. सीएम रघुवर दास के अलावा तीन और ऐसे मंत्री हैं, जो चुनाव हारते दिख रहे हैं. रात 8 बजे तक के चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, ये मंत्री पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा भी कुछ मंत्री हैं जो बाल-बाल बचे हैं.

  • जमशेदपुर पूर्व से सीएम रघुवर दास करीब 15,739 मतों से पीछे चल रहे हैं. नंबर वन पर हैं कभी कैबिनेट में उनके सहयोगी रहे सरयू राय. सरयू राय ने चुनाव के समय ही पार्टी से बगावत की थी.
  • जमशेदपुर के बगल में ही है जुगसलाई सीट. यहां से आजसू पार्टी से सिंचाई मंत्री रहे रामचंद्र सहिस की हार पक्की है. इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंगल कालिंदी 21,934 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के मुचीराम बाउरी हैं.
  • दुमका सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लुइस मरांडी हार गई हैं. झारखंड सरकार में समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी जेएमएम नेता हेमंत सोरेन से 13,188 मतों से हार गईं.
  • मधुपुर से श्रममंत्री राज पलिवार इस बार चुनाव हार गए हैं. यहां से जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी 20,882 मतों से आगे चल रहे हैं.

मंत्री जो बाल-बाल बचे

कोडरमा से चुनाव लड़ रही शिक्षा मंत्री नीरा यादव महज 1828 मतों से आगे चल रही हैं. उनके एकदम पीछे हैं आरजेडी के अमिताभ कुमार.

रांची सीट से नगर विकास मंत्री रहे सीपी सिंह भी बाल बाल बच गए. वो सिर्फ 5,904 मतों से जीते हैं. दूसरे नंबर पर रहीं जेएमएम की महुआ माजी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Dec 2019,05:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT