advertisement
गुजरात के वडगाम सीट से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को गुजरात विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. जिग्नेश मेवाणी ने आरोप लगाया है कि उन्हें सदन में सवाल पूछने की वजह से बाहर किया गया है. दरअसल, जिग्नेश मेवाणी एक दलित आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक को गिरफ्तार करने की मांग सदन में लगातार कर रहे थे.
मेवाणी ने कहा कि दो मार्च को एक भीड़ ने दलित एक्टिविस्ट अमराभाई बोरिचा की हत्या कर दी थी, इस मामले में वो आरोपी पीएसआई की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
इसी पर मेवानी ने गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा से जवाब मांगा था कि उप-निरीक्षक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है.
मेवाणी ने कहा, "मैं विधानसभा के बाहर अपनी लड़ाई तब तक जारी रखूंगा जब तक PSI गिरफ्तार नहीं हो जाता! हम न्याय के लिए अपनी लड़ाई से समझौता नहीं करेंगे."
मेवाणी ने आरोप लगाते हुए कहा,
इससे पहले गुजरात कांग्रेस के विधायकों ने राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सत्तारूढ़ बीजेपी के सदस्यों के साथ सदन में तीखी बहस की थी और फिर विधानसभा से वॉकआउट किया था. जिसके बाद सदन में विपक्ष की तरफ से सिर्फ निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी रह गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)