advertisement
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार रात गठबंधन के विधायकों के साथ मिलकर राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
राजभवन से निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, "हमने गठबंधन 50 विधायकों के समर्थन के साथ झारखंड में सरकार बनाने का दावा किया है. राज्यपाल से राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया है. 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भव्य शपथ ग्रहण समारोह खुले मैदान में आयोजित किया जाएगा. समारोह में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और घटक दलों के नेता भी शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है सभी गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा जा रहा है. इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हो सकते हैं. इन नेताओं को न्योता देने हेमंत सोरेन खुद दिल्ली जा सकते हैं.
चुनाव में महागठबंधन को मिलीं 47 सीटों में JMM की 30, कांग्रेस की 16 सीटें और RJD की एक सीट शामिल है. बीजेपी 25 सीटों पर ही सिमट गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)