Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड: हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, 29 को शपथ

झारखंड: हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, 29 को शपथ

राज्यपाल से मिलकर हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
 राज्यपाल से मिलकर हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
i
राज्यपाल से मिलकर हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
(फोटोः Twitter/@HemantSorenJMM)

advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार रात गठबंधन के विधायकों के साथ मिलकर राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

राजभवन से निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, "हमने गठबंधन 50 विधायकों के समर्थन के साथ झारखंड में सरकार बनाने का दावा किया है. राज्यपाल से राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का अनुरोध किया है. 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.”

नेताओं को न्योता देने दिल्ली जा सकते हैं सोरेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भव्य शपथ ग्रहण समारोह खुले मैदान में आयोजित किया जाएगा. समारोह में दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और घटक दलों के नेता भी शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है सभी गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा जा रहा है. इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हो सकते हैं. इन नेताओं को न्योता देने हेमंत सोरेन खुद दिल्ली जा सकते हैं.

JMM ने अपना अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने भी अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए JMM को सत्ता तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई और आरजेडी ने भी खाता खोला है.

चुनाव में महागठबंधन को मिलीं 47 सीटों में JMM की 30, कांग्रेस की 16 सीटें और RJD की एक सीट शामिल है. बीजेपी 25 सीटों पर ही सिमट गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Dec 2019,09:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT