Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ईद से पहले जोधपुर में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर झड़प, इंटरनेट सेवा बंद

ईद से पहले जोधपुर में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर झड़प, इंटरनेट सेवा बंद

एहतियात के लिए पूरे शहर में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ईद से पहले जोधपुर में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर झड़प</p></div>
i

ईद से पहले जोधपुर में झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर झड़प

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

ईद (Eid 2022) से एक दिन पहले, 2 मई की शाम, राजस्थान के जोधपुर में भारी हंगामा हुआ. जोधपुर के जालोरी गेट पर एक झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समूह आपस में भिड़ गए.

खबर है कि ईद की सुबह यानी आज इलाके में फिर पथराव हुआ.

भीड़ से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के भी गोले छोड़ने पड़े. वहीं, में एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया है और संवदेनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्यों शुरु हुआ विवाद?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाए जाने के बाद विवाद की शुरुआत हुई. उसी तरफ ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जमा हो गया. इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिए. इस दौरान इसका विरोध हुआ. वहीं, फिर दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया और चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए. फिर पथराव हुआ. भीड़ ने लाउडस्पीकर लगाए हुए उतार दिए.

कुछ लोगों की भीड़ ने बैरिकेड खींच-खींचकर लगा दिए, ताकि दूसरे पक्ष के लोगों का रास्ता बंद किया जा सके. यहां तक कि कुछ उपद्रवी लाठी ठंडों से लैस होकर आए और जमकर पथराव किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लाठीचार्ज और आंसू गैस से पुलिस ने किया भीड़ को काबू

भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. खबर है कि पुलिस ने देर रात को पूरा इलाका लोगों से खाली करवा लिया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से पुलिस का विवाद हुआ. पत्रकारों पर भी लाठियां भांजी गईं. वहीं, एक पत्रकार को चोट भी लगी है.

संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जिले में 3 मई को रात 1 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

"जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें."
अशोक गहलोत

वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य बीजेपी नेताओं में घटना को सरकार की तुष्टीकरण नीति का परिणाम बताया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 May 2022,09:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT