Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी चुनाव की तैयारी में बीजेपी, पार्टी के सांसदों से मिलेंगे जेपी नड्डा

यूपी चुनाव की तैयारी में बीजेपी, पार्टी के सांसदों से मिलेंगे जेपी नड्डा

Uttar Pradesh: पार्टी प्रमुख के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश से भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>जेपी नड्डा  उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगे.</p></div>
i

जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगे.

null

advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगे. पार्टी प्रमुख के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश से बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक, बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महासचिव (संगठन) सुनील बंसल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत सह-प्रभारी मौजूद रहेंगे. बैठक में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सभी सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है.

28 जुलाई को नड्डा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ब्रज और कानपुर क्षेत्र के सांसदों के साथ बैठक करेंगे. 29 जुलाई को नड्डा अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के पार्टी सांसदों से बातचीत करेंगे. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वाराणसी से लोकसभा सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होंगे या नहीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि अगले साल उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विस्तृत चर्चा की जाएगी.

उन्होंने कहा, "पार्टी प्रमुख जमीनी हकीकत और लोगों का मिजाज जानने के लिए सांसदों से फीडबैक भी लेंगे. फीडबैक के आधार पर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने की योजना पर चर्चा की जाएगी."

सूत्रों ने कहा कि पार्टी की चल रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और इसे तेज करने की योजना पर चर्चा की जाएगी. यह भी पता चला है कि सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कहा जाएगा.

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, नड्डा की उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों के साथ दो दिवसीय बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी और आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों के साथ जन भागीदारी बढ़ाने और लोगों तक पहुंचने की योजना पर चर्चा होने की संभावना है.

403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी-मार्च में होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT