advertisement
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. अब इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस बात पर हामी भर दी है. कमलनाथ ने कहा कि विधायक भी उन्हें बता रहे हैं कि उन्हें पैसा ऑफर किया जा रहा है. कमलनाथ ने विधायकों से उल्टा ये कह दिया कि विधायकों को अगर फोकट का पैसा मिल रहा है तो ले लेना चाहिए.
मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि आरोप है कि आपके विधायकों को बीजेपी पैसा ऑफर कर रही है इस पर आपका क्या कहना है? इसका जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने के बाद एक और बड़ा आरोप लगाया. उनका कहना है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश से कांग्रेस, बीएसपी और एसपी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 3 मार्च को ट्वीट कर कहा-
सबसे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ‘मैं बिना तथ्यों के आरोप नहीं लगाता.’ शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा में सहमति बन गई है. शिवराज मुख्यमंत्री और नरोत्तम मिश्रा डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे हैं.
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह झूठ फैलाने में माहिर हैं. वो ये करके कमलनाथ को ब्लैकमेल करना चाहते हैं. वो ऐसे बयान अपनी अहमियत साबित करने के लिए दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)