advertisement
उत्तर प्रदेश के कमलेश तिवारी हत्याकांड में अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि कमलेश तिवारी पर 15 बार चाकू से हमला किया गया. इसके बाद उन्हें चेहरे पर एक गोली भी मारी गई. रिपोर्ट के मुताबिक चाकुओं के वार से ही तिवारी की मौत हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी हत्यारों ने उनके चेहरे पर भी गोली मारी.
पोस्टमॉर्टम के दौरान तिवारी के सिर से गोली भी निकाली गई. हत्यारों ने चाकू मारने के बाद उन्हें चेहरे पर गोली मारी थी, जिसके बाद गोली बाहर निकलने की बजाय उनके सिर की हड्डी में फंस गई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि हत्यारों ने दो तरह से चाकू मारे थे. गला रेतने के अलावा सीधे भी वार किए गए.
कमलेश तिवारी हत्याकांड में फरार दोनों आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्य आरोपियों अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, अशफाक हुसैन पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है, और मोइनउद्दीन फूड डिलिवरी बॉय है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)