advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. कॉलेज में बीबीए कर रहे 22 वर्षीय छात्र फैज एजाज को 19 मई को कॉलेज के ही छात्रों के एक गुट ने बर्बरता से पिटाई की. जिसके बाद से फैज की हालत गंभीर बनी हुई है.
कानपुर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित छात्र के मां की तहरीर पर महाराजपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (उपद्रव), 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) और 504 (शांति भंग के इरादे से जान बूझकर कर अपमान) के तहत कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सात से आठ अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पीड़ित छात्र फैज एजाज के साथ हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पर 5-6 छात्र एक साथ मिलकर फैज की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
वही थोड़ी ही दूर खड़ा एक छात्र इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है. सूत्रों की माने तो बाद में आरोपियों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रशासन ने घटना में सम्मिलित छह आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी छात्र, फैज को जान से मार देना चाहते थे. पीड़ित छात्र फैज के चाचा हसन वारसी ने क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान बताया,
पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट नजर आते हुए उन्होंने कहा कि मुकदमे में जो धारा लगाई गई है वह गैर इरादतन हत्या के प्रयास की है जबकि यह इरादतन हत्या का प्रयास था. इसलिए धारा बदलनी चाहिए. वहीं कॉलेज प्रशसन से उनकी मांग है कि जिन आरोपी छात्रों का स्थाई सस्पेंशन किया गया है उनको हमेशा के लिए निलंबित किया जाए. परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है.
क्विंट हिंदी से बातचीत में पीड़ित फैज ने बताया,
मनामा अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि फैज के सर पर काफी चोटें आयी थीं खून का थक्का जम गया था जिसकी वजह से हेपोटेमा बन गया था. अब खतरे से बाहर है अभी हालत काफी बेहतर है वह बातचीत भी कर रहा है. तीन दिन आइसीयू में रखने के बाद उसे नार्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)