Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर: पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तेज आवाज से दहशत में लोग

कानपुर: पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तेज आवाज से दहशत में लोग

कहा जा रहा है कि केमिकल ड्रम फटने से आग लगी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
कहा जा रहा है कि केमिकल ड्रम फटने से आग लगी
i
कहा जा रहा है कि केमिकल ड्रम फटने से आग लगी
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री से आग की लपटें और काला धुंआ निकलते देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने पहुंचे श्रमिकों में दहशत फैल गई. आनन फानन में सभी फैक्ट्रियां खाली करा दी गई हैं. जीटी रोड पर जाम के चलते डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच सकी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ड्रम फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए. फैक्ट्री में आग लगने के बाद धुएं का गुब्बार आसमान में छा गया.

कानपुर पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि कानपुर में मंधना पचोर रोड पर सोमवार की एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई. पेंट में केमिकल होने के होने के कारण आग बढ़ गई. हलांकि आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है. अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मजदूरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह के समय पांच मजदूर काम करने पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने फैक्ट्री का गेट खोला तो अंदर आग धधक रही थी. मजदूर बाहर की तरफ शोर मचाते हुए भागे और उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी.

ग्रामीणों ने पुलिस के अलावा फैक्ट्री मालिक को सूचना दी. इसी दौरान एक-एक कर लगभग 50 धमाके हुए. ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सड़क की तरफ भाग निकले. धमाके इतने जोरदार थे कि ड्रम के टुकड़े उड़कर 100 मीटर से अधिक दूरी तक गिरे. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2020,12:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT