advertisement
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले से पिछले दिनों लाला लाजपत राय चिकित्सालय में 14 बच्चों को कथित रूप से संक्रमित ब्लड चढ़ाने का मामला सामने आया था, जिसे अब गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज ने गलत बताया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने कहा कि डॉक्टर अरुण कुमार का स्टेटमेंट पूर्ण रूप से अनाधिकृत है और GSVM उसका कठोरता से खंडन करता है.
"डॉ. अरुण कुमार ने जो बयान दिया था वह पूर्ण रूप से अनाधिकृत, आधारविहीन एवं त्रुटिपूर्ण है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज आर्या के बयान का कठोरता से खंडन करता है."
बता दें कि थैलीसीमिया बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला ब्लड डिसऑर्डर है. इस रोग की वजह से शरीर की हीमोग्लोबिन बनाने की प्रक्रिया में बाधित होती है. इसमें रोगी के शरीर में खून की भारी कमी होने लगती है, जिसके कारण उसे बार-बार बाहर से खून की आवश्यकता पड़ती है.
कॉलेज ने अपने बयान में आगे बताया कि "HIV का एक मरीज वर्ष 2014 और एक मरीज वर्ष 2019 में स्क्रीनिंग में पॉजिटिव पाया गया था, जिनका कहीं और ब्लड ट्रांसफ्यूजन हुआ था. इसके आलावा वर्ष 2016 में हेपाटाइटिस (बी) के दो मरीज स्क्रीनिंग में पॉजिटिव पाये गये थे".
GSVM कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने कहा, "हम उस प्रकाशित खबर का पूरी तरह से खंडन करते हैं. अभी तक मेडिकल कालेज में ट्रांसफ्यूजन से कोई भी थैलीसीमिया का मरीज संक्रमित नहीं हुआ है. GSVM कालेज, कानपुर में मरीजों की सुविधा के लिए एलाइजा के साथ-साथ नेट (NAT) टेस्टिंग भी की जाती है जोकि विश्व का सर्वोच्च टेस्ट है और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार है."
डॉक्टर संजय काला ने कहा, "डॉक्टर अरुण कुमार आर्या के बयान को लेकर मेरी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बात हुई है. उन्होंने एक पत्र लिखने को कहा है, जिसमें हम आर्या के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहेंगे."
दरअसल, कानपुर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय में ब्लड चढ़ाने के बाद 14 बच्चों में हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी (HIV) जैसे संक्रमण की पुष्टि हुई थी. हालांकि, ये आकंड़ा पिछले दस सालों का है.
इस पूरे मामले पर लाला लाजपत राय चिकित्सालय (LLRH) में बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ.अरुण आर्य ने कहा, "यह सरकारी अस्पताल के लिए चिंता का कारण है क्योंकि ये ब्लड डोनेशन और उसके बगैर संक्रमण के रोगियों तक चढ़ाने की प्रक्रिया में खामियों को दर्शाता है."
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि खून चढ़ाने के वक्त इससे संबंधित संक्रमण, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, एचआईवी और मेलेरिया, का खतरा रहता है. हमारे पास जो अब तक पिछले आठ से दस साल का डेटा है, उसके मुताबिक दो में हेपेटाइटिस बी, आठ में हेपेटाइटिस सी और दो में एचआईवी की पुष्टि हुई है. ऐसा नहीं है कि ये बच्चे पिछले महीने में पीड़ित हुए हैं, बल्कि ये आंकड़े पिछले दस सालों के हैं."
डॉ.अरुण आर्य ने कहा, "हम तीन से छह महीने में रूटीन स्क्रीनिंग कराते हैं ताकि हमें संक्रमण के बारे में पता चल जाए." उन्होंने कहा कि ट्रांसफ्यूजन के समय, डॉक्टरों को बच्चों को हेपेटाइटिस बी का टीका भी लगाना चाहिए था.
इस मामले को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी उठाया था. उन्होंने 'X' पर लिखा, "डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है. यूपी के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया, जिससे इन बच्चों को HIV AIDS और हेपेटाइटिस B, C जैसी चिंताजनक बीमारियां हो गई हैं. ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है."
उन्होंने आगे लिखा, "मासूम बच्चों को बीजेपी सरकार के इस अक्षम्य अपराध की सजा भुगतनी पड़ रही है. मोदी जी कल हमें 10 संकल्प लेने की बड़ी-बड़ी बातें सिखा रहे थे, क्या उन्होंने कभी अपनी बीजेपी सरकारों की रत्ती भर भी जवाबदेही तय की है?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)